मोतिहारी में अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार; देसी कट्टा, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क*
बिहार के मोतिहारी जिले की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि पहाड़पुर थाना के बलुआ भगत टोला स्थित एनपीएस स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल के साथ चार-पांच व्यक्ति संदिग्ध रूप से रुके हैं।
किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई करने के लिए एसपी ने अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ अरेराज ने पहाड़पुर थानाध्यक्ष के साथ एनपीएस स्कूल के पास छापेमारी की। इस दौरान बाइक के साथ तीन व्यक्ति को एक लोडेड देसी पिस्टल, कारतूस, चोरी की एक बाइक, तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
पहाड़पुर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी बबलू पासवान, नितेश कुमार, विक्रम कुमार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है। बबलू पासवान का आपराधिक इतिहास रहा है। पहले से भी उस पर केस है।
यह भी पढ़े
शिक्षक दिवस पर कार्यशाला आयोजित कर स्कूली बच्चों को मतदान के सिखाए गये गुर
दीदीजी फाउंडेशन ने 40 शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से किया सम्मानित
अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी नेता की चाकू से गोदकर किया हत्या, दोस्त को भी किया घायल
शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रा को किया गया सम्मानित
बोकारो में रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ ले भागे अपराधी
नालंदा पुलिस ने दो साइबर ठग को किया गिरफ्तार
गोपालगंज एसपी प्रेस वार्ता कर ढाई साल पहले हुई हत्या कांड का किए उद्भेदन, हत्यारा गिरफ्तार
हथियार के साथ इंटरनेट पर वीडियो वायरल में तीन युवक गिरफ्तार
मुंगेर पुलिस ने हथियार के साथ 5 अपराधी को किया गिरफ्तार
मोबाइल धारकों को किया गया मोबाइल वापस operation muskan के तहत 22 लाख के 101 मोबाइल किए गए वापस
सुपौल में 3 कुख्यात गिरफ्तार…हथियार और गोली के साथ गिरफतार