तीन अपराधी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त कट्टा व लूटी गयी पल्सर बाइक बरामद

तीन अपराधी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त कट्टा व लूटी गयी पल्सर बाइक बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

 

पूर्णिया पुलिस ने महज 48 घंटे में टेक्नीशियन हत्याकांड का किया खुलासा पूर्णिया बाइक लूट व लैब टेक्नीशियन हत्याकांड की घटना का पुलिस ने दो दिन में उद्भेदन कर संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों से हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा व लूटी गयी पल्सर बाइक भी बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में मीरगंज थाना क्षेत्र के बरहकोना का रोशन कुमार यादव व चंदन सिंह और टीकापट्टी थाना क्षेत्र के श्रीमत्ता वार्ड 5 का रोशन कुमार पंडित शामिल है.

 

मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बीते 6 अप्रैल की देर रात में केहाट थाना अंतर्गत कोर्ट स्टेशन रेलवे गुमटी के पास तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा एक पल्सर बाइक सवार युवक विजय कुमार यादव को बाइक लूट के दौरान विरोध करने पर गोली मार दी गयी थी. इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी थी. इस संबंध में केहाट थाना में प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि अगले दिन 7 अप्रैल को मीरगंज थाना के बरहकोना गांव में एक युवक राहुल कुमार भारती पर अपराधी रोशन कुमार यादव द्वारा अवैध हथियार से गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया गया था. इन दोनों घटनाओं का उद्भेदन व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक एसआइटी का गठन किया गया.

 

गठित टीम द्वारा मानवीय व तकनीकी अनुसंधान करते हुए दोनों घटना में गोली चलाने वाले अभियुक्त रोशन कुमार यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त रोशन कुमार यादव की निशानदेही पर 6 अप्रैल की रात कोर्ट स्टेशन स्थित रेलवे गुमटी पर गोली चलाने की घटना में शामिल रोशन कुमार पंडित व चंदन सिंह को घटना में लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.

 

पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने बाइक लूट के बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बाइक लूट में गोली से हुआ था एक अपराधी घायल एसपी ने बताया कि रेलवे गुमटी के पास बाइक लूट का विरोध करने पर अपराधी द्वारा विजय कुमार यादव पर गोली चलायी गयी, जो उसके सीने से पर होकर पीठ से निकल गयी. इस दौरान एक अपराधी रोशन पंडित पीछे खड़ा था, उसे जा लगी.

 

गोली से घायल रोशन पंडित का इलाज रोशन कुमार यादव व चंदन सिंह द्वारा बनमनखी में कराया गया. इलाज के बाद उसे बरहकोना लाया गया, जहां कुछ लोगों द्वारा विरोध जताने पर रोशन यादव द्वारा दहशत पैदा करने के लिए अवैध हथियार से गोली चलायी गयी. इसका वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़कर मीरगंज पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की गयी, इसमें रेलवे गुमटी के पास बाइक लूट के बाद हत्या मामले का खुलासा हुआ.

 

किराये के मकान में रहकर करता था लूटपाट तीनों गिरफ्तार अपराधी पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास स्थित संत कबीर नगर में किराये के मकान में रहकर लूटपाट की घटना करता था. बाइक लूट के दौरान गोली से मौत हुई विजय कुमार यादव भी संत कबीर नगर में ही किराये के मकान में रहता था. एसपी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने शहर के मकान मालिकों से अपील किया कि किसी भी अजनबी व्यक्ति को किराया देने से पहले उसकी पूरी तरह जांच पड़ताल कर लें, इसके बाद ही उसे किराये पर मकान दें. फोटो. 8 पूर्णिया 37- घटना का खुलासा करते एसपी कार्तिकेय शर्मा.

 

यह भी पढ़े

बिहार के इनामी बदमाश से कुशीनगर पुलिस का एनकाउंटर, गोली लगने के बाद 2 गिरफ्तार

गंगा तट पर अवैध अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और बिहार सरकार से चार हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

हनुमत महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलशयात्रा।

पिया भईलन गुलरी के फूलवा ये रामा, पिया भईलन—

स्वास्थ्य विभाग की पहल, अब सभी सीएचसी और पीएचसी में मरीजों को मिलेगी ईसीजी जांच की सुविधा

Leave a Reply

error: Content is protected !!