दो पिस्टल 11 जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

दो पिस्टल 11 जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

बाढ़ : वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाढ़ पुलिस द्वारा समकालीन अभियान के तहत फरार अपराधीयों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी कि इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डुमरिया गांव मे पोखर के पास तीन अपराधी हथियार के साथ जमा हुए हैं।सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने तीनों वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी अपराजित लोहान ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित अपराधियों को लिए चलाए गए समकालीन अभियान के तहत थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरिया गांव पहुंची। वहां पर रुके तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी में चोन्दी का (24) सत्यम शेखर उर्फ मेजर, डुमरिया का (20) पवन कुमार, बुढ़ानउद्दीनचक का (25) धर्मवीर कुमार कुमार का नाम शामिल है।इन तीनों गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल,एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस,एक अपाचे मोटरसाइकिल दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधी के ऊपर पूर्व से बाढ़ थाना सहित कई थाने में गंभीर मामला दर्ज है और पुलिस फाइल में सभी सक्रिय अपराधी हैं।गिरफ्तार किये गये तीनों पेशेवर अपराधी हैं और हमेशा गैंग बनाकर अपराध को अंजाम दिया करते हैं। पुलिस गिरफ्तार अपराधी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े

असम के एक व्यवसायी की  हत्या मामले में एक अपराधी गिरफ्तार

पहली सोमवारी पर बिहार में बड़ा हादसा, भागलपुर में 4 दोस्त डूबे, तीन की मौत

बेखौफ अपराधियों ने दवा कारोबारी को मारी गोली, वजह तलाश रही पुलिस

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले युवक  हथियार के साथ गिरफ्तार

वाराणसी में पत्रकारों को गाली व धमकी देने वाले दबंग गालीबाज दरोगा पर मुकदमा दर्ज

स्वयंसेवकों ने समर्पण भाव को दिखाते हुए भगवाध्वज को गुरु मानकर किया पूजन- अर्चन

24 घंटे का अखंड अष्टयाम संकीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय

Leave a Reply

error: Content is protected !!