हत्या में शामिल बेगूसराय के तीन व भागलपुर का एक अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिण गांव निवासी सीताराम सिंह की सोनमनखी बांध के लिए अधिग्रहण किए गए जमीन के बदले मिलने वाली सरकारी मुआवजा में अमीन शंभू सिंह ने अड़ंगा लगाया था, इसलिए सीताराम सिंह और उनके भतीजे रिंकेश और विकेश ने मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच डाली और बेगूसराय के अपने रिश्तेदार और पेशे से सुपारी कीलर को डेढ़ लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी।
अमीन शंभू सिंह की हत्या में बेगूसराय जिले के तीन और भागलपुर का एक सुपारी कीलर शामिल था। जिसका खुलासा एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने हत्या के तीन दिन बाद मंगवार को की है एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने उक्त दो सुपारी कीलर और दो लाइनर को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ तीन गोली, 6 मोबाइल और बाइक भी बरामद की है।
मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए एसपी ने बताया कि मामले में तकनीकी जांच, वैज्ञानिक अनुसंधान और नए सॉफ्टवेयर की मदद से अपराधियों को चिन्हित किया जा सका और, खुलासा करते हुए शूटरों को गिरफ्तार किया गया। मुख्य साजिशकर्ता विकेश महतों और रिंकेश महतों के साथ उनके चाचा सीतराम सिंह हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के शमसा गांव निवासी स्व चंद्रभूषण महतों के पुत्र प्रिंस उर्फ सिलेविया और जयनरायण महतों के पुत्र जयकिशोर कुमार, बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के बागरस निवासी राजगीर पासवान के पुत्र मुकेश पासवान एवं नवगछिया जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नरेंद्र कुमार यादव के पुत्र राहुल कुमार रौशन शामिल हैं।
यह भी पढ़े
नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का हुआ उद्घाटन
भारत झेल रहा भीषण गर्मी की मार,तापमान 40 डिग्री के पार
आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं- प्रधानमंत्री
हथियारों की खरीद बिक्री करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने पकडा
250 रुपये में देते थे रूम, अचानक पहुंची पुलिस, खटखटाया दरवाजा, मंजर देख फटी रह गईं आंखें
मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किये बड़े खुलासे
बकरा पुल मामले में सख्त हुई सरकार, दो इंजीनियर निलंबित, ठेकेदार पर FIR