दो लूटकांडों में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार

दो लूटकांडों में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के अररिया जिला के आरएस थाना क्षेत्र में दो दिनों के अंतराल पर हुई दो लूटकांड में स्थानीय पुलिस व नगर थाना पुलिस को संयुक्त कार्रवाई में उपलब्धि हासिल हुई है. जिसमें दोनों थाना पुलिस द्वारा एक सप्ताह के भीतर गुत्थी सुलझा ली गयी है. इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है.

एसपी ने बताया कि गत 28 मार्च को बौसी थाना के मिर्जापुर दियारी निवासी मो ईशा पिता रमजानी अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से अपने होंडा शाइन एसपी बाइक रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 38 एएफ 2608 से घर लौट रहे थे. इसी दौरान आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रदेई में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर पीड़ित मो ईशा का बाइक व एक इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल लूट लिया.

 

घटना के बाद पीड़ित के आवेदन पर जिसके आरएस थाना में कांड संख्या 56/25 गत 29 मार्च को दर्ज किया गया. पुनः 30 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के बनगामा निवासी तबरेज आलम पिता अफरोज आलम अपने बाइक संख्या बीआर 11 एएच 6986 से जा रहे थे. देर संध्या करीब साढ़े 09 बजे चंद्रदेई भभरा पुल के पास पहले से घात लगाकर तीन अपराधियों ने कट्टा का भय दिखाकर पीड़ित तबरेज आलम की बाइक व मोबाइल सहित पांच हजार रुपये की छिनतई कर ली.

 

घटना के बाद पीड़ित के आवेदन पर आरएस थाना में कांड संख्या 57/25 गत 31 मार्च को दर्ज करते पुलिस अनुसंधान में जुट गयी. इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार द्वारा सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में डीआइयू, आरएस थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष की एक संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया गया.

 

इस छापेमारी दल ने घटना की तकनिकी, वैज्ञानिक व आसूचना संकलन करते हुए आरएस थाना कांड संख्या 56/25 में लूटी गयी बाइक व मोबाइल बरामद किया. वहीं आरएस थाना कांड संख्या 57/25 में लूटी गयी विवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल व घटित घटना में कारित प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया गया है. इस गिरफ्तारी व छापेमारी दल में डीआईयू टीम, आरएस थानाध्यक्ष पुनि अजीत कुमार चौधरी, नगर थानाध्यक्ष पुनि मनीष कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष अनि संजीव कुमार, पुअनि कुमार ऋषिराज, पुअनि आराधना कुमारी, पुअनि अंकुर, आरएस थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि विनोद कुमार, पुअनि पूजा कुमारी, पुअनि त्रिपुरारी कुमार सहित सअनि गणेश साह शामिल हैं.

 

एसपी ने बताया कि घटना कारित करने में प्रयुक्त बरामद लाल काला रंग की बाइक बीते दिन नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर कॉलोनी से चोरी हुई थी. जिसमें पीड़ित बाइक मालिक ने अपने बाइक के चोरी को जाने की सूचना नगर थाना में आवेदन देकर दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी में नगर थाना क्षेत्र का गैयारी पंचायत वार्ड संख्या 15 निवासी गुलशन कुमार पिता नरेश यादव, रामपुर कोदरकट्टी पंचायत निवासी इमरान सालिक पिता सालकिन आलम व चातर पंचायत के तिरहुत बिट्टा निवासी फिरोज पिता अलाउद्दीन शामिल है.

 

एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि यह सफलता पुलिस की तत्परता व टीमवर्क का नतीजा है. इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा व आमलोगों का भरोसा पुलिसिंग पर बढ़ेगा. पुलिस अब अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश में जुट गई है. जिससे अपराध की जड़ तक पहुंचा जा सके.

यह भी पढ़े

घर-घर में की जाने वाली अन्नपूर्णा नवमी पूजा 5 अप्रैल शनिवार को होगी।

मुस्लिम देशों में कैसे होती है वक्फ संपत्ति की देखरेख?

बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए अलग राष्ट्र की मांग तेज हो रही है

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!