सोने की चेन झपटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
चोरी के जेवरात को पिघलाकर नया जेवर बनाते थे
सैकड़ों सीसीटीवी खंगालने के बाद गिरफ्तारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया के बोधगया थाना क्षेत्र में महिला से सोने की चेन लूटी गई थी। घटना 26 जून को मधुवन स्वीट्स के पास हुई थी। चार बाइक सवारों ने छिनतई की थी। स्थानीय लोगों की मदद से एक अपराधी को घटनास्थल के पास ही पकड़ लिया गया था, लेकिन अन्य आरोपी फरार हो गए थे।
जानकारी बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल ने दी है,एसडीपीओ ने बताया कि गया एसएसपी ने एसडीपीओ बोधगया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, आसूचना संकलन और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान घुघरीटांड इलाके से मुख्य आरोपी राधे राज उर्फ शुभम कुमार को पकड़ा।
उसकी निशानदेही पर दो और आरोपी अंकित कुमार और विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। ये लोग चोरी के गहनों को बेचते थे, उसे पिघलाकर नया जेवर बनाकर बेचते थे 30.490 ग्राम सोने के जेवरात बरामद एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 30.490 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए हैं। इनमें 3 नथिया, 16 जितिया और 5 लॉकेट शामिल हैं।
पकड़े गए राधे राज ने अपना अपराध कबूल किया है। उसने पूछताछ में बताया कि लूटे गए गहने वो अंकित कुमार को बेचता था। अंकित, विजय कुमार की दुकान पर गहनों को पिघलाकर नया आकार देता और उन्हें बाजार में फिर बेचता था। पूर्व से है आपराधिक इतिहास एसडीपीओ ने बताया कि राधे राज पहले भी कई लूटकांडों में शामिल रहा है।
बोधगया थाना में उसके खिलाफ 2022 और 2024 में कई मामले दर्ज हैं। जिले में कुल मिलाकर उसके खिलाफ 9 केस दर्ज हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।राधे राज उर्फ शुभम कुमार जिला अरवल, अंकित कुमार और विजय कुमार गया का रहने वाला है।
यह भी पढ़े
नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल
सहरसा में 3 साइबर क्रिमिनल चढ़ गये पुलिस के हत्थे
कुख्यात अपराधी प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
दानापुर फायरिंग में घायल दही गोप की मौत, अपराधियों ने मारी थी 5 गोली
बाबा सिद्ध नाथ समाधि स्थल सलारपुर में वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन
आज गुरुजी की पुण्यतिथि है- संजय सिंह
किसी संपत्ति के समझौता डिक्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी की जरूरत नहीं- सुप्रीम कोर्ट