नवादा में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
धनी और बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
पूछताछ के बाद भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई जारी है। साइबर थाना की पुलिस ने कादिरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में अतौआ गांव निवासी गुड्डू कुमार और शुभम राज, तथा केंदुआ गांव निवासी शुभम कुमार शामिल हैं।
इनके पास से चार मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और एक सिम कार्ड बरामद किए गए बजाज और धनी फाइनेंस से पैसा देने के नाम पर करते थे ठगी साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर साइबर क्राइम से जुड़े मोबाइल नंबरों की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बजाज फाइनेंस और धनी फाइनेंस जैसी कंपनियों के नाम पर ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
फेसबुक पर लोन से जुड़े विज्ञापन डालकर लोगों को फंसाया जाता था। इसके बाद ठगी की जाती थी।आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनका गिरोह हर सप्ताह पांच से दस लाख रुपये की ठगी करता था, जिसे गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े
डॉ. अजय अनुराग को मिला ‘अटल शिक्षा शिखर सम्मान’
डकैती कांड के वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
शौचालय उपयोग के लायक नहीं:प्रखंड कार्यालय परिसर में फैली गंदगी
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह सम्मान समारोह एवं निशुल्क न्याय परामर्श कैंप आयोजित