तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, 13 पासबुक व 2 चेकबुक बरामद

तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, 13 पासबुक व 2 चेकबुक बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

पूर्वी चंपारण  जिले के अरेराज यूनियन बैंक से गार्ड के द्वारा एक सन्दिग्ध व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया,जो साइबर फ्रॉड निकला। उसके निशानदेही पर पुलिस ने दो और साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर उक्त करवाई की गई है।

 

इस सम्बंध मे डीएसपी अरेराज रंजन कुमार ने बताया है कि , गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के धनंजय कुमार व मिंटू कुमार एवं गोविंदगज थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के राकेश कुमार बताए गए हैं। वही गैंग का मास्टर माइंड अभी फरार है , जिसके विरुद्ध पुलिस छापेमारी की जा रही है।

बताया गया है कि अपराधियों के पास से विभिन्न बैंक का 13 पासबुक व दो चेकबुक बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस गैंग के और भी सदस्य गिरफ्तार किए जाएंगे , जिनके पास से एटीएम कार्ड सहित चेक बुक व अन्य सामान भी बरामद किया जाएगा।

यह भी पढ़े

अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाइए सावधान, अमेजन और फ्लिपकार्ट के नाम पर हो रही लाखों की ठगी

त्योहारों पर सामान चोरी के गिरोह का बढ़ जाता है आतंक, अब रेल पुलिस रहेगी मुस्तैद, तुरंत करेगी कार्रवाई

सिपाही के साथ भागी भाजपा नेत्री प्रकरण में आया नया मोड़, महिला ने बताया पति से हैं जान का खतरा, मैं भागी नहीं ससुराल से प्रताड़ित हूं

आप कहीं ‘चीनी लहसुन’ तो नहीं खा रहे?

बिहार में कारखानों के दूषित पानी गिरने से मैली हो रही गंगा

बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस आन्दोलन करेगी,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!