लखीसराय में तीन साइबर ठग गिरफ्तार, बड़े रैकेट का हुआ पर्दाफाश, पास से कई सामान भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के लखीसराय में साइबर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए जाने वाले दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, पांच मोबाइल को जब्त किया गया है।
साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के बहछा गांव के रहनेवाले कृष्णा मांझी ने अपने SBI अकाउंट से 31 हजार 400 सौ रुपये की अवैध निकासी की शिकायत की, जिसके बाद जब इस अकाउंट की जांच की गई तो पता चला कि थंब क्लोनिंग के जरिए अवैध तरीके से पैसे की निकासी की गई है।
साइबर पुलिस ने इस मामले में तीन साइबर फ्रॉड आनंद यादव उर्फ नीतीश, जो शेखपुरा जिले के मेहुस थाना का रहनेवाला है,वहीं, राजीव कुमार और संजीत कुमार उर्फ बप्पी लहरी, जो हिसुआ नालंदा का रहनेवाला है, इसे गिरफ्तार किया गया है साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क में शामिल बाकी आरोपियों की पहचान में जुट गई है।
यह भी पढ़े
गया में फाइनेंस कर्मी से 1.69 लाख रुपए की लूट:3 हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
पति ने होटल में फांसी लगा सुसाइड किया तो पत्नी ने भी घर की छत से कूदकर जान दे दी
मां -बाप के बीच चल रहे विवाद को लेकर बेटा शोएब ने दे दी जान
केके पाठक के आदेश का अब दिखा बड़ा असर, एक सर्टिफिकेट पर 17 शिक्षक कर रहे थे नौकरी, जानें पूरा मामला
समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने रघुनाथपुर शहरी फीडर में इन गांवों को जोड़े रखने की मांग की
बटुक के जीवन में बढ़ोतरी का उत्सव है उपनयन संस्कार
बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, हाजीपुर की प्रीति अनमोल बनीं टॉपर