अफ्रीकन कोच से रग्वी के गुर सिख रही हैं मैरवा की तीन बेटियाँ
श्रीनारद मीडिया, एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य रग्वी फुटबॉल संघ द्वारा राष्ट्रीय जूनियर एवं सीनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु गठित होने वाली बिहार राज्य रग्बी फुटबॉल टीम के गठन हेतु पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 30 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह चयन शिविर में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी मैरवा की 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो पटना में दक्षिण अफ्रीका के कोच के देख-रेख में रग्वी खेल की तकनीक एवं बारीकियों को सीख रही है।
बिहार राज्य रग्वी फूटबाल टिम के गठन हेतु आयोजित प्रशिक्षण सह चयन शिविर में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की वरिष्ठ एवं तेज तर्रार रग्वी फुटबॉल खिलाड़ी अन्तिमा का चयन किया गया है वहीं बिहार राज्य जूनियर बालिका टीम के गठन हेतु आयोजित प्रशिक्षण शिविर में दो खिलाड़ी सिमरन परवीन एवं निक्की कुमारी का चयन हुआ है।विदित हो की दरभंगा के लहरिया सराय में आयोजित जुनियर बालिका रग्वी फुटबाल चैंपियनशिप में कांस्य पदक लाया था जिसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सिमरन एवं निक्की का चयन बिहार जुनियर टिम के प्रशिक्षण सह चयन शिविर में हुआ है जो अफ्रीका से आए प्रशिक्षक से रग्वी खेल के बारीकियों को सिख रही हैं ।
इन तिनों खिलाड़ियों के चयन को लेकर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य कोच एवं संस्थापक संजय पाठक ने बताया की तिनों चयनीत खिलाड़ी काफी होनहार एवं प्रतिभावान हैं,इनके अंदर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की प्रतिभा है ।बिहार सरकार द्वारा रग्वी खेल को बढ़ावा देने से बिहार में रग्वी की अनेकों प्रतिभाएँ उभर कर सामने आई है ।
इन खिलाड़ियों के बिहार टीम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में चयनीत होने पर सिवान रग्वी फूटबाल संघ के अध्यक्ष,सचिव सन्तोष कुमार सिंह,आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण सिन्हा,सचिव डॉ शरद चौधरी,अशोक कुमार,डॉ सत्यप्रकाश,डॉ रामाजी चैधरी,डॉ संगीता चौधरी,डॉ रीता सिन्हा,डॉ अनील कुमार,डॉ रामएकबाल प्रसाद गुप्ता,डॉ आर एन ओझा सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवम शुभकामनायें दी है ।
यह भी पढ़े
कैरियर में स्किल के महत्व पर मंथन 19 को
हावड़ा-पटना रेलखंड के गोंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 48 ट्रेनें रद्द
हेगरे को राज्य सभा प्रत्याशी बनाए जाने पर जदयू ने जताया खुशी का इजहार
जदयू सभी समाज को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी : मुरारी सिंह
सिधवलिया की खबरें : लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन फेज टू को ले निकाली गई प्रभात फेरी