महावीरी विजयहाता में सत्र 2025-26 की त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला एवं वर्ष प्रतिपदा उत्सव संपन्न

महावीरी विजयहाता में सत्र 2025-26 की त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला एवं वर्ष प्रतिपदा उत्सव संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

सीवान निगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता परिसर में सत्र 2025-26 के योजनार्थ चल रही त्रिदिवसीय कार्यशाला के तृतीय एवं अंतिम दिवस संगीताचार्य मुरली मनोहर मिश्र द्वारा प्रातः 7.20 से 7.45 बजे तक संपादित प्रातःस्मरण सत्र के बाद योगाभ्यास सत्र विद्यालय के योगाचार्य डॉ सुनील प्रसाद ने लिया।

इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सीवान ईकाई के नेतृत्व में तथा जिला संघचालक डॉ विनय कुमार सिंह, विभाग प्रचारक चंदन जी एवं विभाग कार्यवाह प्रभात रंजन जी के निर्देशन में विद्यालय के विशाल वंदना सभागार में आयोजित वर्ष प्रतिपदा उत्सव में नगर के स्वयंसेवकों, प्रबुद्ध जनों एवं सभी महावीरी विद्यालयों के आचार्य बंधु-भगिनी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दिन के उत्तरार्द्ध में मुख्य अतिथि लोक शिक्षा समिति के सचिव रामलाल सिंह जी द्वारा एक सत्र लिया गया जिसमें उन्होंने आचार्यों के गुरुतर दायित्वों की विस्तार से चर्चा की तथा आगामी सत्र के लिए अपना आशीर्वचन प्रदान किया। उनके अलावा सीवान विभाग के प्रचारक चंदन जी, विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष एवं अवकाशप्राप्त प्राचार्य पारस‍नाथ सिंह तथा महावीरी विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही

। अतिथिॱपरिचय एवं सम्मान का कार्य प्राचार्य शंभु शरण तिवारी द्वारा कराया गया। अपने संबोधन में उन्होंने आज के विशिष्ट अतिथियों विभाग प्रचारक तथा प्रदेश सचिव का स्वागत, सम्मान एवं अभिनंदन करते हुए उनकी उपस्थिति के लिए आभार ज्ञापित किया।

विभाग प्रचारक चंदन जी ने अपने संबोधन में आचार्यों से भारतीय मूल्यों की रक्षा के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए नववर्ष एवं नवीन सत्र के लिए अपनी शुभकामनायें अर्पित कीं। उन्होंने आर्ष परंपरा से उद्भूत पंचपदी शिक्षण पद्धति को आधुनिक वैषयिक शिक्षण से जोड़कर चलने का आग्रह किया।

इसके अगले सत्र में महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने आचार्य भारती के गठन से जुड़े दायित्वों की सविस्तार चर्चा की।
कार्यशाला का समापन सत्र अपराह्न 3.30 से शुरु हुआ जिसमें स्टॉक रजिस्टर को अद्यतन किया गया। प्राचार्य ने इसका वृत निवेदन किया। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे ने अपने संबोधन में आचार्यों से महावीरी के गौरव को ऐसे ही बनाए रखने का आग्रह किया। नवीन सत्र में नवीन ऊर्जा से लग जाने का आह्वान करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि विद्यालय प्रबंधन पूर्व की ही भाँति आचार्य बंधु-भगिनी के साथ हर पल सकारात्मक रूप से जुड़ा रहेगा और हरसंभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। कोषाध्यक्ष पारस‍नाथ सिंह ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए महावीरी विजयहाता की आपको टोली के प्रति आभार ज्ञापित किया।

मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि महावीरी विजयहाता के समस्त आचार्य बंधु-भगिनी एवं कर्मचारीगण इस त्रि-दिवसीय कार्यशाला में लगातार सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ कि किसी विद्या भारती विद्यालय की आचार्य कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के कोई अधिकारी उपस्थित हुए हों और सत्र लिया हो। राष्ट्रीय मंत्री डॉ किशनवीर सिंह शाक्य जी की गरिमामयी उपस्थिति महावीरी विजयहाता के इस कार्यशाला के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि रही।उन्होंने आगे बताया कि आगामी दिनांक 01 अप्रैल को महावीरी विजयहाता में हवन-पूजनादिपूर्वक नवीन सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर भैया-बहनों और अभिभावकों को विभिन्न माध्यमों द्वारा आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन, प्राप्‍त किए अच्‍छे अंक

धूम धाम से मनाया गया श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 137 वाँ जन्म महोत्सव

आरक्षण वापसी के लिए 13 अप्रैल को गांधी मैदान में महाजुटान  

बगौरा के अगस्त दूब ने लहराया परचम।

नव वर्ष के अवसर पर रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में रामचरित्र मानस पाठ  का शुभारंभ

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!