Breaking

महाशिवरात्रि को लेकर श्री बांके बिहारी मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव शुभारंभ

महाशिवरात्रि को लेकर श्री बांके बिहारी मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हुसैनगंज  प्रखंड क्षेत्र के हथौड़ा गांव स्थित श्रीकांत धाम के श्री बांके बिहारी मंदिर मे महाशिवरात्रि को लेकर तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ आज गांव के प्रतिष्ठित देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया।

शुक्रवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा हथौड़ा स्थित श्री गौरी ब्रह्म ,काली माता मंदिर एवं मसान माई समेत अन्य देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ किया गया।

इस संबंध में श्री बांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर आज गांव में प्रतिष्ठित देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना की गई और उन्हें महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार 18 फरवरी को हरि नाम संकीर्तन अष्टयाम का अखंड जाप शुरू होगा। इसके बाद मंदिर परिसर में स्थित श्री लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया जाएगा।

इसी दिन शिव विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा।तीसरे दिन हरि नाम संकीर्तन की पूर्णाहुति के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की उपस्थिति में भक्ति भजन के साथ-साथ देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना की जाएगी इसी दिन महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कई समितियों एवं स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है।

अवसर पर अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय पंकज पांडेय अधिवक्ता जय नाथ सिंह अशोक कुमार पांडेय, इमरान अली मंसूरी, स्थानीय मुखिया विजय चौधरी बीडीसी सदस्य प्रेम कुमार विकास कुमार पैक्स अध्यक्ष शंभू यादव उप मुखिया चंदन यादव सतीश यादव शिक्षक अमरजीत यादव अजय यादव व्यास सुदर्शन चौधरी श्री भगवान जी यादव तारकेश्वर चौहान राजीव कुमार मिंटू समेत कई लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि के दिन निकलेगा भव्य शिव बारात 

महाशिवरात्रि से पूर्व निकला शिव बरात      

अन्नदाता का बेटा किसान क्यों नहीं बनना चाहता?

पुरानी पेंशन योजना को अब अपने राज्यों में बहाल करने के वादे होने लगे हैं!

 अमनौर की खबरेंं:   मुर्गा लदा पिकअप वैन पलटा

जलभरी के साथ अखंड अष्टयाम प्रारंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!