तीन दिवसीय मधु मक्खी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बेरोजगार ग्रामीण क्षेत्र के युवक एवं युवतियों के लिए रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण के अंतर्गत मधुमक्खी पालन विषय पर चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ ।
समापन समारोह में कृषि विज्ञान केंद्र के बरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने संबोधित करते हुए प्रशिक्षणार्थियो को मधुमक्खी पालन से होने वाले लाभ पर विशेष जोर देते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको द्वारा जो प्रशिक्षण दिया गया है उसे लाभ प्राप्त करें एव सरकारी अनुदान का फायदा उठाते हुए प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार करें और अपना जीवन स्तर सुधारें ।
मधुमक्खी पालन के विभिन्न पहलुओं पर बात करते हुए अध्यक्ष ने मधुमक्खी पालन करने का तरीका, बक्से की देखभाल, उसकी सुरक्षा,आदि के बारे में बिस्तृत जानकरी दिए ।साथ ही साथ मधुमक्खी पालन में कृषि विज्ञान केंद्र से भरपूर सहयोग देने की बात कही । अध्यक्ष ने मधुमक्खी पालन कर शहद, मोम, प्रोप्रोलिस, पराग, मौन बिष, मधु अवलेह के साथ कृषि के उत्पादन में वृद्धि के बारे में बताया।
कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने मधुमक्खियों के विभिन्न प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी दिए । प्रशिक्षण के प्रशिक्षक पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ नंदिशा सी वी ने प्रशिक्षणार्थियों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए धन्यवाद दिया और मधुमक्खी पालन करने के लिए विशेष आग्रह किया। इस कार्यक्रम का संचालन एसआरएफ शिवम चौबे ने किया। अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े
हर मिनट में 26, तो चीन में 10 और यूएस में महज तीन बच्चों का होता है जन्म.
राजद के वरिष्ठ नेता रमई राम का निधन, 9 बार रहे थे विधायक
पैक्स प्रबंधक व अध्यक्षों की हुई बैठक
बिहार में फिर तेजी से पाँव रहा है कोरोना, एक दिन में मिल गए 565 नए संक्रमित
कटिहार जिले को मिली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश 14 नई एम्बुलेंस
सघन दस्त पखवाड़ा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का किया जाएगा अनुपालन : सिविल सर्जन