तीन दिवसीय किशोर-किशोरी टीकाकरण महाअभियान: पहले दिन 05 हजार से अधिक युवाओं ने लगाया टीका
बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए प्राथमिकता के आधार पर टीका लेना जरूरी: डीआईओ
मकर संक्रांति पर सात सहेलियों ने लिया टीका: डॉ महम्मद सोहैल
जान है तो जहां हैं की तर्ज पर सभी ने लिया टीका:
श्रीनारद मीडिया‚ पूर्णिया, (बिहार)
सीवान जिले में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए लगातार प्रयास भी किया जा रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी राहुल कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में 15 से 17 साल के युवाओं को टीकाकृत करने के उद्देश्य से 14 जनवरी से 16 जनवरी तक मेगा टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा हैǃ
जिसके पहले दिन ज़िले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मेगा टीकाकरण अभियान संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष तैयारियां की गयी और इसके लिए जिले में 385 सेशन साइट बनाए गए जिसमें ज़िले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, उच्च एवं मिडिल स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाया गया।
निर्धारित आयु वर्ग के युवाओं को टीकाकृत करने को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गयी थी। तीन दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन शाम 4 बजे तक 5 हजार 733 किशोर-किशोरियों द्वारा टीका लगाया गया। इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी दोनों डोज का टीका और स्वास्थ्य व फ्रंट लाइन कर्मियों को प्रीकॉशन डोज भी लगाया गया।
बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए प्राथमिकता के आधार पर टीका लेना जरूरी: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि महाअभियान के पहले दिन शाम 04 बजे तक जिले के 13 हजार 946 लाभार्थियों को टीका लगाया गया जिसमें 5 हजार 734 किशोर-किशोरीयों के साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2635 लोगों द्वारा पहला डोज और 2759 लोगों द्वारा दूसरा डोज लगाया गया। टीकाकरण महाअभियान में 2818 स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाया गया।
डीआईओ ने कहा कि युवाओं के लिए जब से टीकाकरण की शुरुआत की गई है तभी से बढ़ चढ़ कर युवाओं के द्वारा भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। क्योंकि जिले में संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को खास तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है। सबसे ज़्यादा अभिभावकों को अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए टीकाकरण को प्राथमिकता देने की जरूरत है। ताकि हम अपने नौनिहालों को संक्रमण से सुरक्षा प्रदान कर सकें।
मकर संक्रांति पर सात सहेलियों ने लिया टीका: डॉ महम्मद सोहैल
शहर के ज़िला स्कूल स्थित डॉक्टर्स फ़ॉर यू टीकाकरण केंद्र प्रभारी चिकित्सक डॉ महम्मद सोहैल आलम ने बताया कि 15 से 18 साल की बड़ी आबादी टीकाकरण से वंचित है। लिहाजा उनके टीकाकरण को प्राथमिकता दी जा रही है। मकर संक्रांति के अवसर पर केंद्र पर टीकाकरण कराने के लिए पहुंची सात सहेलियों ने एक साथ अपनी अपनी पहली डोज़ लेकर एक अच्छा संदेश दिया है।
सभी युवतियां हॉस्टल में रह कर इंटर परीक्षा की तैयारी करती हैं। इन सभी के परिजनों ने कॉल कर के आदेश दिया कि नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर कोरोना का टीका लगवा लो। उसके बाद अपने शिक्षक के साथ जिला स्कूल स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंच कर सभी ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए टीका लिया है।
जान है तो जहां हैं की तर्ज पर सभी ने लिया टीका:
हॉस्टल के शिक्षक राम सेवक भारद्वाज ने बताया कि इन सभी युवतियों के अभिभावकों ने फोन कर कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चियों का टीकाकरण कराना बहुत ज़्यादा जरूरी है। क्योंकि निकट भविष्य में इंटर की वार्षिक परीक्षा संचालित होने वाली है। उससे पहले टीकाकरण कराना जरूरी है।
शिक्षक भारद्वाज ने बताया कि जिले में बढ़ते संक्रमण को लेकर हॉस्टल में नियमित रूप से सभी युवतियों को मास्क के उपयोग, शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई के नियम का पालन करने को कहा गया है। सभी के द्वारा ऐसा किया भी जाता है। टीकाकृत होने वाली युवतियों ने एक स्वर में कहा कि जान है तो जहां हैं। इसी को साबित करने के लिए हम सभी सातों सहेलियों ने एक साथ टीका लिया है।
यह भी पढ़े
मकर संक्रांति पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन, देश-विदेश में 75 लाख लोग हुए शामिल.
मांझा में जदयू कार्यसमिति की बैठक‚ पुराने कार्यकर्ताओ को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य
पटना के मनेर में बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर राख
शरीर के जोड़ों में अचानक दर्द होने लगे तो तत्काल किसी अच्छे फिजियोथेरेपी चिकित्सक से मिले