तीन दिवसीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव दलीय खेलों के साथ संपन्न
* खेल प्रतियोगिता में रहा जीएम हाई स्कूल बड़हरिया का बना रहा दबदबा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जीएम हाई स्कूल बड़हरिया के खेल मैदान में चल रहे प्रखंडस्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया। शुक्रवार को कबड्डी और खो-खो दो दलीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसी के साथ प्रखंड स्तरीय स्कूल खेल मीट प्रतियोगिता का समापन हो गया। बता दें कि जीएम हाई स्कूल बड़हरिया के प्रांगण में शुक्रवार को अंडर-17 कबड्डी बालक वर्ग में जीएम हाई स्कूल बड़हरिया ने यूएचएस हरदियां को पराजित कर दिया। इस प्रकार जीएम हाई स्कूल बड़हरिया की टीम कबड्डी का विनर बनी।
हाई स्कूल बड़हरिया की टीम को 20 अंक प्राप्त हुआ। जबकि हरदियां कबड्डी टीम को आठ अंक प्राप्त हुआ। इस मैच में यूएचएस हरदियां की टीम रनर रही।वहीं आरएनएस हाइ स्कूल महावीरगंज की टीम को तीसरे से संतोष करना पड़ा। यूएचएस माधोपुर की कबड्डी टीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।
कबड्डी में गोलू कुमार, नीतीश, विकास, अफजल, सोनू, मनीष, अतुल, समीर अहमद, सूरज, समीर सैफी, असलम सैफी आदि ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया की टीम ने 13 अंक लाकर सात अंक लाने वाले रघुनाथ सिंह हाइ स्कूल महावीरगंज को परास्त कर दिया। इसप्रकार जीएम हाई स्कूल बड़हरिया की टीम इस मैच में विजेता रही। खो-खो में जीएम हाई स्कूल बड़हरिया की टीम ने बाजी मारी।
खो-खो खेल प्रतियोगिता में बड़हरिया हाई स्कूल की खिलाड़ी सन्नी शर्मा, गोलू कुमार, प्रीतम, रोहित, अभिषेक, प्रिंस,मृत्युंजय रवीश व रिशू ने बेहतर प्रदर्शन किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि व बीईओ शिवशंकर झा ने सफल प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
उन्होंने कहा कि आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर बच्चों में छिपी नैसर्गिक प्रतिभा को उजागर कर उचित प्लेटफॉर्म देना है।इस मौके पर मेजबान हाई स्कूल बड़हरिया के प्रधानाध्यापक शहजाद आलम अंसारी, आरविंद शंकर,धर्मेंद्र सिंह,रोहित सिंह,सर्फुद्दीन अंसारी, शंभूनाथ सिंह, नेयाज अहमद, अनिल सिंह, प्रेमशंकर सिंह,विजय यादव,जगदीश सौरभ, अमित कुमार, विनीता कुमारी, शंभूनाथ यादव,जीतेंद्र कुमार, श्यामदेव यादव, दिलनवाज अहमद,अभय शर्मा,उमेश राम,अमरनाथ केसरी, अनिल ठाकुर आदि महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह भी पढ़े
जीएमसीएच सहित ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर हुई प्रसव पूर्व जांच:
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच को चला विशेष अभियान:
जन्म मृत्यु निबंध प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
घर से गायब वृद्ध का शव एक माह बाद झाड़ी से हुई बरामद
BBOSE के IT हेड समेत 4 गिरफ्तार:दलालों से रुपए लेनदेन के मिले सबूत
तरंग खेल प्रतियोगिता को लेकर दलीय खेल समिति की हुई बैठक