कृषि उपकरण एवं उनके रखरखाव को लेकर प्रसार कार्यक्रयाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी(बिहार):
कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी में सोमवार को कृषि उपकरण एवं उनके रखरखाव को लेकर प्रसार कार्यक्रयाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।
जिसमें कृषि समन्यवयक समेत कई कृषि सलाहकार, एटीएम व बीटीएम शामिल हुए। दीप-प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ सौरभ शंकर पटेल ने विषय-वस्तु पर प्रकाश डाला।तकनीकी सत्र में बोलते हुए डॉ पटेल ने कहा कि ट्रैक्टर सभी कृषि उपकरणों की रीढ़ है।
लगभग सारे उपकरण इसी से जुड़े हैं। उसके इतिहास की चर्चा करते हुए भारत में 1960 में पहला ट्रैक्टर आइशर गुड अर्थ कम्पनी के द्वारा बनाया गया था। उन्होंने ट्रैक्टर की कार्यप्रणाली व रखरखाव की विस्तृत जानकारी दी।
डॉ पटेल ने बताया कि 18 जनवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण में सभी तरह के कृषि उपकरणों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम को डॉ कन्हैया लाल रेगर ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ जितेंद्र चन्दोला ने किया। प्रशिक्षण में 40 प्रसार कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
शिक्षा मंत्री का बीजेपी नेताओं ने किया पुतला दहन
बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी ने जाति आधारित गणना की किया समीक्षात्मक
यूपी के गाजीपुर में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की करेंसी के साथ छह शातिर गिरफ्तार