तीन दिवसीय टीकाकरण महाअभियान: प्रथम दिन पुर्णिया पूर्व में सबसे ज्यादा टीकाकरण
अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए टीकाकृत होना अतिआवश्यक: सिविल सर्जन
तीसरी लहर से बचाव को लेकर बूस्टर डोज़ लेना जरूरी: डीपीएम
तीन दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के तहत पहले दिन 16068 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत: डीआईओ
श्रीनारद मीडिया‚ पूर्णिया, (बिहार):
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ओमिक्रोन से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए जिले में आज से तीन दिवसीय टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्यकर्त्ताओं, फील्ड वर्करों एवं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को टीकाकृत किया जा रहा है। हालांकि वैसे भी बुजुर्ग जो किसी न किसी गंभीर रोग से ग्रसित है उन्हें भी कोविड-19 टीकाकरण की प्रीकाॅशनरी डोज दी जा रही है। सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया ज़िले के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं, फील्ड वर्करों एवं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को भी अपनी प्रीकाॅशनरी डोज लेने के लिए अपील की है।
अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए टीकाकृत होना अतिआवश्यक: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने ज़िले के बुजुर्गो एवं उनके परिजनों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने आस-पास के बुजुर्ग अभिभावकों को कोरोना संक्रमण की तीसरी कहर ओमिक्रोन से बचाये रखने के लिए जरूरी है कि हम सभी को अपनी प्रीकॉशनरी डोज नियत समय पर आवश्यक रूप से लेनी चाहिए। क्योंकि हम भी समाज के कर्णधार हैं। हम सभी का कार्य ही कुछ ऐसा है कि हमें अपने दायित्वों के निर्वहन के क्रम में अधिक से अधिक लोगों से मिलना पड़ता है। ऐसे में यदि ख़ुद ही संक्रमित हो गये तो फिर परिवार को संभालना मुश्किल हो जाएगा। वहीं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों से अपील की जा रही हैं कि वे लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण आवश्य लगवा लें। ताकि ख़ुद के साथ समाज को भी सुरक्षित रखने में सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। वहीं अपने निकटतम सगे-संबंधियों को टीकाकरण को लेकर प्रेरित करें। जबतक आप सुरक्षित नही रहेंगे तब तक किसी और को सुरक्षित रखने में आप असमर्थता ज़ाहिर करेंगे।
तीसरी लहर से बचाव को लेकर बूस्टर डोज़ लेना जरूरी: डीपीएम
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया जिले में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों, फील्ड वर्करों एवं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग चाहे वह किसी भी गंभीर रोग से ग्रसित ही क्यों न हो वह अपने नियत समय पूरा होते ही अपना बूस्टर डोज लेने के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करा लें। ताकि समाज को सुरक्षित रखने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सके। क्योंकि जिले में तीन दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के तहत 15 आयुवर्ष से 17 वर्ष तक के युवाओं को टीकाकृत किया जा रहा है। वहीं 18 आयुवर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को टीके की पहली डोज़ एवं दूसरी डोज़ दी जा रही है। सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बूस्टर डोज़ यानी प्रीकाॅशनरी डोज लगाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
तीन दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के तहत पहले दिन 16068 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि तीन दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के तहत फहले दिन 16068 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया है। जिसमें अमौर में 854, बैसा में 45, बायसी में 1566, बनमनखी में 1487, बी कोठी में 870, भवानीपुर में 689, डगरुआ में 2495, धमदाहा में 359, जलालगढ़ में 608, कसबा में 174, के नगर में 2656, पूर्णिया पूर्व में 3099, रुपौली में 857 जबकि श्रीनगर में 309 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमें 101 फ्रंटलाइन वर्कर, 33 हेल्थकेयर वर्कर, 2119 स्कूली बच्चों (15 से 17), 3519 प्रथम डोज़ जबकिं 12155 दूसरा डोज़ दिया गया हैं। वही 394 बूस्टर डोज़ दिया गया हैं।
यह भी पढ़े
भारतीय रेड क्रास सीवान ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल
निर्भया केस की वकील रही सीमा कुशवाहा बसपा में हो गईं शामिल
मशरक में फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रही नियोजित शिक्षिका पर निगरानी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
भेल्दी थाना क्षेत्र में किसानों में यूरिया खाद की हाहाकार मचा