मांझी कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर के सभागार में बुधवार को कृषि उपकरण के रखरखाव विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में कृषि के आधुनिकीकरण एवम यंत्रीकरण की महती आवश्यकता है।
डॉ सिंह ने कृषि यंत्रीकरण एवम आधुनिकीकरण का प्रशिक्षण प्रत्येक माह आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मशीनीकरण से कृषि कार्य में बढ़ते दबाव का आसानी से सामना किया जा सकता है।
डॉ सौरभ शंकर पटेल ने बताया कि कृषि के यंत्रीकरण का कृषकों के बीच प्रचार प्रसार में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। समापन सत्र को डॉ जितेंद्र चन्दोला तथा डॉ विजय कुमार ने भी सम्बोधित किया।
यह भी पढ़े
पटना मेट्रो के खास हिस्से का काम 30 फीसदी पूरा, जानिए कब से सफर कराने की तैयारी
शहीद दिवस के दिन रघुनाथपुर भूल गया एक शहीद को
दो महिला सिपाहियों ने बैंक लूटने से बचा लिया
भारतीय संस्कृति का मतलब है असतो मा सद्गमय- प्रो. प्रसून दत्त सिंह।
बीडीओ ने समीक्षात्मक बैठक कर त्रुटिरहित कागजात जमा करने का दिया निदेश
मदारपुर पर गोपालगंज की चार विकेट से जीत