तीन मुंह का सांप दिखा, सच्चाई सामने आई तो हैरान रह गए लोग

तीन मुंह का सांप दिखा, सच्चाई सामने आई तो हैरान रह गए लोग

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें तीन सांप दिख रहे हैं और ऐसा लग रहा है मानों वे बहुत गुस्से में दिख रहे हैं। लेकिन जब इसकी सच्चाई का पता चलता है तो सोशल मीडिया यूजर हैरान रह गए। ये सांप नहीं बल्कि एक कीट है जो दिखने में बेहद खतरनाक दिख रहा है लेकिन वह खतरनाक नहीं बल्कि बहुत ही साधारण कीट है।

दरअसल, इस तस्वीर को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। इस यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि जैसा कई बार कुछ चीजें दिखती हैं, वैसी होती नहीं हैं। यह पता चला कि ये सांप की तिकड़ी नहीं बल्कि कीट-पतंग हैं। इस कीट का नाम एटाकस एटलस है जिसे एटलस मॉथ के नाम से भी जाना जाता है। यह सबसे बड़े ज्ञात लेपिडोप्टेरा में से एक है। इस कीट प्रजाति में तितलियां और पतंगे भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, एटाकस एटलस दुनिया की सबसे बड़ी तितलियों में से एक है और अपने वयस्क चरण में एक लक्ष्य के साथ केवल दो सप्ताह तक रहता है। अंडे देना और सांप के रूप में दिखकर उनकी रक्षा करना उसका काम है। हालांकि जब इस कीड़े को खतरा महसूस होता है तो शिकारियों को डराने के लिए यह सांप के सिर की तरह दिखने वाले पंख फड़फड़ाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कीट ज्यादातर एशिया में पाया जाता है। फिलहाल जैसे ही यह फोटो वायरल हुआ, लोग इसपर कमेंट करने लगे और सोचने लगे कि यह कौनसा सांप है। यह अलग बात है कि सांप ना होकर यह एक कीट निकला।

 

यह भी पढ़े

Raghunathpur:कोविड टीकाकरण महाअभियान को फ्लॉप करने में तन मन से जुटा अस्पताल प्रशासन

बिहार में हो रहा अकाउंट की खरीद बिक्री जानिये कैसे बैंक खाता 30 हजार में बेच रहें धंधेबाज

   शिक्षा ऋण :उच्च शिक्षा हेतु अपने बच्चे के लिये ऐसे करे एजुकेशन लोन का आवेदन

मीडिया को शिकायत की जानकारी देना मानहानि नही :हाईकोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!