कौड़िया मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज 43 नामजद 225 अज्ञात के विरुद्ध आरोपित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्रके कौड़िया टोले लिलही में चार दिन पुर्व सोमवार को एक युवक की पिटाई करने से हुई मौत में मामले में तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है । इस मामले में पहला प्राथमिकी मृत युवक रोहित कुमार की मां दुर्गावती देवी के आवेदन पर गांव के ही हंसनाथ महतो , मेघनाथ महतो एवं नीतीश कुमार पर सोए हालत में उठाकर अपने घर में ले जाकर बंधक बना गंभीर रूप से पिटाई करने के कारण मौत होने की प्राथमिकी दर्ज करेगी है ।
वही थानाध्यक्ष संजीव कुमार के बयान पर सड़क जाम करने एवं पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में रवि कुमार , कमलेश कुमार , दीपक कुमार , जलेश्वर महतो , रामेश्वर साह , माला देवी सहित 18 लोगो को नामजद तथा 150 से 200 अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
तीसरी प्राथमिकी ए एस आई कृष्णा राम के बयान पर सोमवार की रात्रि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस पर एक बार फिर से जानलेवा हमला करने के आरोप में माला देवी , संपति देवी , किरण कुमारी , रवि कुमार महतो ,
बृज किशोर महतो , राहुल कुमार , दीपक कुमार , अमलेश कुमार , जलेश्वर महतो , सूरज साह ,
प्रभु महतो , बाबू लाल महतो सहित 22 लोगो को नामजद तथा 20 से 25 अज्ञात लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक का आशाओं ने किया घेराव
चैनपुर ओपी में मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु सराय बक्स में बैठक
प्रवीण मिश्रा बुलबुल का कांवर भजन मचा रहा है धमाल
रघुनाथपुर : मोटरसाइकिल से बच्चे को टीका दिलवाने जा रहे दंपति आमने सामने से बाईक टक्कर में हुए घायल