ऑटो की टक्कर में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत.
वज्रपात से दो की मौत, मौसम विभाग का अलर्ट जारी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में राजधानी पटना के शाहपुर-दानापुर के डिबरा गांव में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत गुरुवार को हो गई. दोपहर तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान तीन युवक एक ही बाइक से उसरी गांव जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे टेम्पो ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तीनों दूर फेंका गए. बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, ऑटो को जप्त कर लिया गया है. मृतकों की पहचान दानापुर गांव निवासी बिट्टू कुमार (20), सौरभ कुमार (22) और दीपक कुमार (21) दानापुर नासरीगंज के पास बिस्कुट फैक्ट्री के नजदीक का निवासी हैं और दोस्त हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज बारिश हो रही थी. इसी क्रम में दानापुर उसरी मार्ग से एक ऑटो गुजर रहे थे. दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से एक बाइक पर सवार तीन युवक जा रहे थे. अचानक तेज बारिश के कारण डिबरा गांव के नजदीक उनका संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बिहार कई जिलों में गुरुवार की दोपहर अचानक से बदले मौसम के कारण बारिश व वज्रपात की घटना हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक पश्चिम चंपारण में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हुई है.
विभाग ने दोपहर 11 बजे भारी बज्रपात को लेकर जारी की चेतावनी जारी कर सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर सीतामढ़ी, पटना, भोजपुर और नालंदा के कई हिस्सों में शाम चार बजे तक अलर्ट जारी किया था, ताकि लोग सुरक्षित स्थानों पर जगह लें और खराब मौसम में घरों से बाहर नहीं निकले.
जानकारी के अनुसार राजवंशी दास का पुत्र अजय दास (12) व गोलु कुमार दास (10) अपने खेत में कार्य कर रहे मजदूरों के लिए खाना लेकर गए थे. तभी बारिश के साथ ठनका गिरते ही दोनों भाई उसके चपेट में आ गए. इसमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तो दूसरा बुरी तरह से झुलस गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बेतिया भेज दिया. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत युवक के पिता उत्तराखंड में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हुई है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इधर, मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राज्य के भागलपुर, गया, शेखपुरा, नालंदा और बांका में भारी बारिश हो सकती है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग भी बारिश को लेकर अलर्ट पर है. बिहार के करीब 12 जिले पर बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.