आरा में सरेशाम तीन दोस्तों को गोली मारी, 3 साल पहले हुए मर्डर के प्रतिशोध में फायरिंग

आरा में सरेशाम तीन दोस्तों को गोली मारी, 3 साल पहले हुए मर्डर के प्रतिशोध में फायरिंग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के आरा में गुरुवार रात को सरेशाम तीन लोगों पर फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आरण्य देवी रोड स्थित बाजारी साव के गोला में बैठे तीन युवकों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि करीब तीन साल पहले हुई हत्या के प्रतिशोध में यह फायरिंग की गई।

गोली लगने से तीनों दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से दो का आरा के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल, जबकि तीसरे का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।घायलों में नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद मोहल्ला निवासी ज्योति प्रकाश का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, पुरानी अदालत पड़ाव मोड़ भह्वी निवासी बलिराम प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र अमन सोनी और आरण्य देवी गुप्ता गली निवासी स्वर्गीय बैजू प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार है। राहुल कुमार की बायीं जांघ, अमन के दायें पैर के तालू और जीतू कुमार को दाहिने हाथ की कलाई में गोली लगी है।इधर, सरेशाम फायरिंग और तीन लड़कों को गोली मारे जाने की घटना से सनसनी मच गई।

आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे और भागने लगे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवराज राय तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आरण्य देवी बिस्किट गली में शाम लगभग सात बजे तीन लोगों को गोली मारे जाने की सूचना मिली। पांच मिनट के अंदर थानाध्यक्ष पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया प्रारंभिक जांच में पता चला कि करीब तीन साल पूर्व में एक युवक की हत्या कर दी गई थी, जबकि उसके दोस्त का गला रेत दिया गया था।

 

इस घटना में फायरिंग में जख्मी तीनों लड़कों का नाम उस केस में आया था। उसी विवाद में तीनों को गोली मारी गई है। गोली मारने वाले की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है। टीम की ओर से अभियुक्त की गिरफ्तारी को छापामारी की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल भी पहुंची है और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए साक्ष्य का संकलन किया जा रहा है।

 

खाने-पीने के विवाद में तीन साल पहले हुआ था मर्डर फायरिंग में जख्मी राहुल कुमार ने बताया कि 22 अप्रैल 2021 की शाम अंशु कुमार और वे लोग इसी मंडी में खा-पी रहे थे। उसी दौरान उन लोगों के बीच विवाद हो गया था। तब अंशु द्वारा हथियार दिखाकर उन लोगों को धमकी दी जा रही थी। इसके बाद भलुहीपुर मठिया निवासी राजेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार उर्फ प्रभु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उसके दोस्त मीरगंज बिहार कॉलोनी निवासी शिवजी प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र दोस्त अंशु कुमार का चाकू से गला रेत दिया गया था।

यह भी पढ़े

अंग्रेजी शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार

हक दो- वादा निभाओ अभियान के तहत  भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

36 घंटे के अंदर छपरा के सोनपुर के IDBI बैंक लूट का सफल उद्भेदन

1200 रुपए के लिए 5 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 19 घंटे में किया बरामद

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!