मैट्रिक परीक्षा देने आई तीन छात्राओं हुईं गायब, गोपालगंज पुलिस की बढ़ी टेंशन
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
मैट्रिक परीक्षा देने आई तीन छात्राओं के गायब होने से पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा खत्म होते हैं गोपालगंज पुलिस टेंशन बढ़ गई है दरअसल यह मैट्रिक परीक्षा देने के लिए घर से निकली तीन छात्राओं एक साथ गायब हो गई है।
तीनों छात्राएं अलग-अलग इलाके की रहने वाली है जब यह छात्राएं परीक्षा खत्म होने के बाद भी अपने घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोग के होश उड़ गए तीनों छात्राओं के स्वजन ने थाने में पहुंचकर इसकी जानकारी दी मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है मामला एसपी तक भी पहुंचा है ।
पुलिस से सभी छात्राओं की खोजबीन में लगी है एक साथ तीन छात्राओं के गायब होने से पुलिस पर दबाव बढ़ गया है। नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा देने आई तीन छात्राओं के अपहरण की जानकारी पुलिस के समक्ष स्वजनों ने दी है जिन छात्राओं का अपहरण हुआ उनमें नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मोहल्ला निवासी शिव भगवान की पुत्री सिमी कुमारी नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक मोहल्ला के निवासी परशुराम महत्त्व की पुत्री प्रीति कुमारी और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर बाजार निवासी अमरेश कुमार की पुत्री काजल कुमारी शामिल है ।
तीनों छात्राओं के स्वजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गई है नगर इंस्पेक्टर ललनन कुमार ने बताया की आवाज छात्राओं की बरामद करने के लिए टेक्निकल सेल की मदद ले रही है। जल्द ही तीनों छात्राओं को बरामदगी कर स्वजनों को सूपूर्द करने का दावा पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़े
आकोपुर बढ़ई टोला मोड़ स्थित मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी
कुएं से मिला दो राइफल, चर्चा हुआ तेज
मध्य वि0 कृतपुरा के निलंबित एच एम को संपूर्ण प्रभार सूपूर्द करने हेतु डीपीओ ने जारी किया आदेश