संठी व कौसड बगीचा में आगलगी से तीन घर व एक पलानी स्वाहा
बिजली के तार से निकली चिंगारी बनी आगलगी का कारण
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के दो गांवों में आगलगी से तीन घर व एक पलानी पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया.आगलगी का कारण बिजली के हाईवोल्टेज तार से निकली चिंगारी बताई जा रही है।शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब शॉट सर्किट से लगी आग में संठी पंचायत के मंझरिया बिनटोला
निवासी बदरी बिन व छांगुर बिन के घर में रखा सारा सामान (सभी कागजात,रुपया,अनाज,कपड़ा वगैरह) जल कर राख हो गया तो दूसरी तरफ दोपहर की चिलचिलाती धूप में कौसड बगीचा निवासी मनोज यादव,पिता-बचनदेव यादव का घर एवं चेंगन गोंड की पलानी शॉट सर्किट की वजह से जलकर नुकसान हो गया.आग बुझाने वाली गाड़ी जब तक मौके पर पहुचती तबतक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।
यह भी पढ़े
पीएचसी में पूर्व विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज
स्वास्थ्य प्रबंधक ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने का किया आह्वान
मोबाइल लौटाकर अशरफ ने लूटीं वाहवाहियां, पेश की ईमानदारी का मिसाल
रसूलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत