नगंवा में आग लगने से तीन घर जले, लाखों के नुकसान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
पछुआ हवा के सहयोग मिलते ही आग का कहर शुरू हो गया । बुधवार को प्रखण्ड के नगवां नालबंद टोला में अचानक आग लगने से तीन करकटनुमा घर जल कर राख हो गया । जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग पर नियंत्रण पाने का उपाय करते आग अपना विनाशकारी तांडव करते हुए तीन गरीबी का आशियाना के साथ साथ उसने रखे सभी समान जला कर राख कर दिया ।स्थानीय लोगों के भारी मशक्त से आग पर काबू पाया जा सका ।सूचना पाते ही सीओ युगेश दास व उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह घटनास्थल पर पहुंचे ।उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया है हलाकि अनुमान है कि चूल्हे की चिंगारी हवा के तेज रफ्तार के राख से निकाल शोला का रूप के लिया । जिसमे मनीर मियां,मुन्ना मियां,और अली हुसैन का घर समान कपड़ा,बिछावन , अनाज , कुछ नगदी राशि आदि समान जलकर राख हो गया है । सी ओ ने बताया कि हलका कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवार को अनुदान राशि दी जाएगी ।
यह भी पढ़े
27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कई दिन बंद रहेंगे बैंक?
भाई को बचाने में चार बहनें भी डूबीं, एक साथ पांच मौतों से पसरा मातम.
घर से उठाकर महिला से दरिंदगी,चार छात्रों ने किया गैंगरेप.