गोइयानार गांव में आग लगने से तीन घर स्वाह हुआ , कई मेडल एवं प्रमाण पत्र भी जले
रसोई गैस लीक करने से हुई आग लगी की घटना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सबसे सुदूर गांव गोइयानर में बुधवार की शाम आग लगाने से तीन घर जल कर स्वाहा हो गया । आग की विकराल विभीषिका को देख गांव वाले आग पर नियंत्रण पाने का
हर संभव प्रयास किया लेकिन आग की लपट तेज होते देख अग्नि शामक को बुलाना पड़ा ।
अनुमंडल मुख्यालय महाराजगंज से दो दमकल पहुंच लगभग चार घंटा लगातार प्रयास कर आग पर काबू पाया जा सका । पीड़ित परिवार के अभिभावक सुरेंद्र राय उर्फ चौबे जी ने बताया
कि आग बुधवार के देर शाम उस समय लगी । जब घर की महिलाएं गैस चूल्हा पर भोजन पकाने
के लिए गैस जलाया । गैस लीक करने लगा । जब तक महिलाए कुछ समझ पाती आग घर के अंदर विकराल रूप धारण कर लिया था । जिस घर में आग लगी थी ।वह मकान पुराने जमाने का खपरैल मकान है । इस मकान में तीन परिवार रहता है । सुरेंद्र राय के आलावा दो परिवार और रहता है । जिसमे पार्वती कुंवर एवं शांति कुंवर का परिवार रहता है ।
इस आगलगी में लगभग तीन लाख रुपए के संपति जलने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।
पीड़ित सुरेंद्र राय उर्फ चौबेजी ने बताया कि इस मकान में तीन पट्टीदार रहते है । उन्होंने बताया कि आगलगी में अनाज , वर्तन , कपड़ा , नगद 40 हजार रुपया , आभूषण लगभग एक लाख रुपए का । इसके अलावा पार्वती कुंवर एवं शांति कुंवर के घर का लगभग एक लाख रुपए का संपति जलकर नष्ट हो गया है ।
इस आग लगी में क्षेत्र के प्रगतिशील किसान के रुपए प्रसिद्ध सुरेंद्र राय उर्फ चौबे जी का किसान श्री पुरस्कार सहित अन्य कृषि क्षेत्र का पुरस्कार एवं मेडल तथा प्रमाण पत्र जलकर नष्ट हो गया है । घटना की सूचना पर गुरुवार के सुबह ए एस आई बली राय तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष बबन तिवारी स्थल पर पहुंचे । बबन तिवारी ने पीड़ित परिवार को तत्काल कपड़ा एवं खाद्य सामग्री दिया । सीओ रंधीर कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आवश्यक करवाई की जायेगी ।
यह भी पढ़े
आज के दिन ही भारत के बंटवारे का बीज पड़ा था,क्यों?
मांझी की खबरें : नीट में मांझी के सचिन व पूनम ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रौशन
सिसवन की खबरें – सिसवन प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
Raghunathpur: केंद्र सरकार के विरोध में महागठबंधन ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
BSF को मिला नया प्रमुख: एमटेक-एमफिल तक की पढ़ाई, राष्ट्रपति पुलिस पदक से हैं सम्मानित