10 नाबालिग समेत 14 को ले जा रहे तीन मानव तस्कर धनबाद स्टेशन से गिरफ्तार

10 नाबालिग समेत 14 को ले जा रहे तीन मानव तस्कर धनबाद स्टेशन से गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मानव तस्करी कर काम कराने के लिए दक्षिण भारत ले जाये जा रहे 10 नाबालिगों समेत 14 लोगों काे क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआइबी) और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू किया है. इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है.नाबालिगों को रेल चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है. पकड़े गये आरोपियों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.

रेल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. दो बाल तस्कर पकड़ाये गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद स्टेशन से दो बाल तस्करों को गिरफ्तार किया है. छह नाबालिगों को बरामद किया गया है. इसमें मदनडीह के एक, चिरूडीह के तीन, नवादा के दो नाबालिग हैं. सभी को चाइल्ड हेल्प डेस्क को सुपुर्द किया गया है.

वहीं पकड़ाये बाल तस्करों में गया निवासी संजय चौधरी और भूली निवासी निहाल खान है. दोनों सभी बच्चों को चेन्नई में काम कराने के लिए ले जा रहा थे.चार नाबालिग समेत आठ लोग रेस्क्यू किये गये टीम ने 11 बजे प्लेटफॉर्म संख्या सात से चार नाबालिग समेत आठ लोगों को रेस्क्यू किया है.

वहीं इन्हें लेकर जा रहे अवधेश मांझी को गिरफ्तार किया गया है. अवधेश आमस गया का रहने वाला है. उसने बताया कि राजमुंदरी आंध्र प्रदेश में एक कन्स्ट्रक्शन कंपनी में राजमिस्त्री तथा मुंशी का काम करता है. कंपनी द्वारा मांगे जाने पर मजदूरी के लिए सभी को लेकर जा रहा था.

शुक्रवार की रात 10 बजे सभी धनबाद स्टेशन पहुंचे थे. शनिवार को राजमुन्दरी जाने के लिए टीटीइ से टिकट बनवाया. एलेप्पी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. बरामद लोगों में आमस गया निवासी हरेन्द्र भुइयां, कौशलेन्द्र मांझी, रवींद्र भुइयां, गुरारू गया निवासी अभिषेक कुमार के अलावा कसमा औरंगाबाद के तीन और आमस गया के एक नाबालिग हैं.

यह भी पढ़ें

भारतमाला प्रोजेक्ट कैंप पर फायरिंग करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद

जमीन विवाद में पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, एसआई गंभीर रूप से घायल

अवनीश के जिला जज की परीक्षा पास कर गांव आने पर हुआ भव्‍य स्‍वागत

बिहार के राज्यपाल से मिले बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई

बिहार में भूमि सुधार उप-समाहर्ता मैत्री सिंह हुई निलंबित

बिहार में जमीन सर्वे की समय सीमा बढ़ाई गई

जिलाधिकारी ने जीर्ण-शीर्ण भवनों को पुस्तकालय में बदल दिया,कैसे?

एक ऐसा जिला जिसके सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय हैं

Leave a Reply

error: Content is protected !!