हरियाणा के एसएसपी की कार से अरवल में तीन सौ लीटर शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
बिहार के अरवल से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस के SSP की कार से बडी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. शराब को हरिय़ाणा से लाया गया था. जितनी बडी मात्रा में शराब बरामद हुई है उससे ये साफ दिख रहा है कि SSP की गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी. इस बरामदगी के बाद अरवल पुलिस सकते में है.
दरअसल, एसएसपी की कार से शराब की तस्करी का राज तब खुला जब एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. अरवल के मेंहदिया के पास एनएच 133 पर औरंगाबाद से अरवल की ओर आ रही कार ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया. ये घटना मेंहदिया के वालिदाद कब्रिस्तान के पास हुई. ट्रैक्टर में टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके बाद कार का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने रोड एक्सीडेंट की जानकारी मेंहदिया थाना पुलिस को दी.
लेकिन अरवल पुलिस के होश तब उड़ गये जब जिस कार से शराब बरामदगी हुई उसके मालिक के बारे में जांच पड़ताल की गयी. जिस कार से शराब बरामद हुई उसका नंबर HR30K0111 है. पुलिस ने जब परिवहन विभाग से कार के मालिक में जानकारी ली तो वह कार हरियाणा के पलवल के एसएसपी के नाम रजिस्टर्ड है. ये कार सरकारी कार है जो पलवल के एसएसपी के जिम्मे है. यानि एक एसएसपी की कार से बिहार में शराब की तस्करी की जा रही थी.
ये जानकारी मिलने के बाद अरवल पुलिस सकते में है. बिहार में हरिय़ाणा से बड़े पैमाने पर शराब आने की बात जगजाहिर है. बिहार पुलिस ने हरिय़ाणा से कई शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. लेकिन अब एसएसपी की गाड़ी से ही शराब की तस्करी होने की बात सामने आने के बाद पुलिस हैरान है. अऱवल पुलिस ने इस मामले की जानकारी बिहार के पुलिस मुख्यालय को दी है. वहां से मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
यह भी पढ़े
उजाला योजना के सात वर्ष से संबंधित अन्य पहल तथा इसकी उपलब्धियाँ.
क्या है पाटीदार आंदोलन और इसका इतिहास?
क्या सजगता से वैष्णो देवी के हादसे को टाला जा सकता था?
पाँचों राज्यों के राजनीतिक परिदृश्य क्या हैं?