मारपीट में जदयू नेत्री के पुत्र सहित तीन घायल।
श्रीनारद मीडिया आर.मिश्रा,पानापुर(सारण)
थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में मारपीट की हुई घटना में जदयू नेत्री ज्ञानती देवी के पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए .पहली घटना शहवाजपुर की बतायी जाती है .बताया जाता है कि बुधवार की रात आर्केस्ट्रा देखने के दौरान हुए विवाद के कारण अज्ञात युवको ने जदयू नेत्री पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी ज्ञानती देवी के पुत्र गोविंदा नट को मारपीट कर अधमरा कर फेंक दिया था .
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर ले आयी जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया .वही मारपीट की अन्य घटनाओं में चिंतामनपुर गांव निवासी चंदन सिंह एवं दुबौली निवासी शोभा देवी घायल हो गयी जिनका इलाज पीएचसी पानापुर में किया गया . वही चंदन सिंह को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया .
- यह भी पढ़े…..
- उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य के साथ छठपूजा संपन्न ।
- पेड़ से लटके युवक के शव मिलने से फैली सनसनी ।
- हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आस्था का पर्व छठ.
- Raghunathpur:उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया चार दिवसीय महापर्व छठ.