चंडीगढ़ से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होंगी शुरू, टोरंटो, शिकागो व सैन फ्रांसिस्को के लिए फ्लाइट
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से नई तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू होंगी। यह घोषणा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की है। चंडीगढ़ से टोरंटो, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के लिए सीधी फ्लाइट्स होंगी।
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर जल्द ही दो नए टर्मिनल बनाए जाएंगे ताकि एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाया जा सके। इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पश्चिमी देशों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है।
मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टोरंटो, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को की फ्लाइट्स शुरू करने के लिए पंजाब सरकार ने पूरा एक्शन प्लान तैयार कर रखा है। यह जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के अनावरण के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
सीएम मान ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अगर मास्टर प्लान को देखा जाए तो जो मौजूदा टर्मिनल है, उसके दोनों तरफ दो टर्मिनल बनाए जाने के लिए जगह छोड़ी गई है। मौजूदा टर्मिनल बीच में पड़ता है, इसके दोनों नए टर्मिनल बनाकर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करने के लिए पंजाब सरकार अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है।
सीएम ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब भी कई तकनीकी खामियां हैं, जिसकी वजह से कई यूरोपीयन और वेस्टर्न कंट्री के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेशन को मंजूरी नहीं मिल पा रही है। इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय के साथ पंजाब सरकार लगातार संपर्क कर बताए गए।
यह भी पढ़े
आपके पति पहले की तरह रोमांटिक हो जाएंगे,कैसे?
उत्तर प्रदेश सरकार ने केवल 121 दिन के लिए बनाया गया नया जिला!
महाकुंभ में स्नान करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति
झारखण्ड में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई