दो अलग-अलग दुर्घटना में तीन की मौत.
व्यवसाई से ट्रेन में लूटपाट, दो करोड़ के जेवरात लेकर भागे अपराधी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मधुबनी जिले में सकरी और बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची समेत दो घायल हो गए. पहली घटना सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच) -57 पर शनिवार शाम हुई जिसमें एक अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं सात साल की बच्ची घायल हो गई .
अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो में सवार दो व्यक्ति की मौत
सकरी पुलिस प्रशासन के अनुसार शनिवार को करीब पांच बजे शाम एनएच-57 पर नरपतिनगर के निकट दुर्घटना हुई. सकरी थानान्तर्गत अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो में सवार दो व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई .घटना में एक बच्ची घायल बतायी गयी है. बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल से रामशीला हेल्थ सेंटर लाया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. सकरी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के पास से कोई भी वैध कागज नहीं बरामद होने से अबतक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को थाना पर ले आया गया है.
डडॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया
जिले में दूसरी घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के राजकीय पथ-52 की है. जहां शिवनगर चौक के निकट से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसके बाद आस पास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़े पड़े. स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना में घायल युवक को उठाकर प्रथिमक इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे युवक का इलाज जारी है. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के ही सन्हौली गांव के मो.फैजान के रूप में बताई गई है जबकि घायल दूसरे युवक की पहचान हैदर अली के रूप में कही जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
व्यवसाई से ट्रेन में लूटपाट, दो करोड़ के जेवरात लेकर भागे अपराधी
सियालदह से कटिहार आ रही हाटे बाजार एक्सप्रेस ट्रेन में सुबह के 9 बजे लूट की घटना हुई है. यहां अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यापारी से लगभग दो करोड़ के जेवरात लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकलते हैं.
पुत्र के साथ सफर कर रहा था व्यवसाई
व्यवसाई अपने 14 वर्षीय पुत्र के साथ सफर कर रहे थे उसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. अपराधी काढ़ागोला स्टेशन पर सवार होते हैं. और काढ़ागोला से बखरी के बीच में लूट की घटना को अंजाम देकर उतर जाते हैं. मामला नवगछिया के जिआरपी एव आरपीएफ थाना का है.
मधेपुरा में है दुकान
मधेपुरा में यह स्वर्ण व्यवसाई न्यू सोनी ज्वेलर्स के नाम से बेहद प्रतिष्ठित दुकान चलाते हैं. शादी ब्याह का सीजन एवं त्योहारों को लेकर कोलकाता से लगभग ढाई किलो सोने के जेवरात खरीद कर आ रहे थे इसी क्रम में आंख में मिर्ची का पाउडर झोंक कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने ट्रेन से उतरने के बाद गोली चलाई और पैदल ही भाग निकले.
ट्रेन असुरक्षित होती जा रही
हाटे बाजार एक्सप्रेस से कोलकाता जाकर कोसी के लोग व्यापार करते रहे हैं. वहां से कच्चा माल खरीद कर इस इलाके में सोना चांदी का व्यापार होता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह ट्रेन असुरक्षित होती जा रही है. शनिवार की हुई इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों के बीच चिंता की लहर पैदा की है व्यापारियों ने कहा जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है वह काफी चिंताजनक है.
3 लूटेरों ने घटना को दिया अंजाम
काढ़ागोला स्टेशन पर एसी फर्स्ट क्लास में 3 अज्ञात लुटेरे सवार होते हैं. फिर थोड़ी दूर में लूट की घटना को अंजाम देकर उतर जाते हैं. इस बात की जांच होनी चाहिए कि ट्रेन वहां क्यों रोकी गई. इसके साथ ही यह भी सोचने वाली बात है कि उतरने के बाद तीनों लुटेरों में से एक ने अपने पिस्टल से गोली चलाई थी. लेकिन गोली आवाज सुनने के बाद भी ट्रेन में चल रहे जीआरपी द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाना जाहिर करता है कि यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है.
जीआरपी ने कोई एक्शन नहीं लिया
ट्रेन से उतरकर पैदल भागे अपराधियों को खदेड़ने तक के लिए जीआरपी ने कोई एक्शन नहीं लिया एसी कोच में अपराधियों का चढ़ना और घटना को अंजाम देकर बीच रास्ते में ट्रेन से उतर जाना. साथ की फायरिंग भी करना यह किसी षड्यंत्र की तरफ इशारा हो सकता है.