खुरमाबाद में तीन लाख रूपये की सामान चोरी
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय के मुफ़्सील थाना क्षेत्र के खुरमाबाद श्रीवास्तव कालोनी में शनिवार की देर रात चोरों ने बंद घर का ताला व खिड़की तोड़कर तीन लाख रूपये का सामान की चोरी किया है। घटना के बाद घर मालिक जितेंद्र कुमार मांझी ने मुफ़्सील थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने बताया की ससुराल में शादी था। जिस वजह से शनिवार को तीन बजे पूरे परिवार के साथ मोतिहारी चले गए। घर मे कोई नहीं था। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने देखा की घर का ताला व खिड़की टूटा हुआ है। जिसकी सुचना हमलोग को पड़ोसीओ ने ही दिया। पूरे परिवार के साथ खुरमाबाद अपने घर पहुंचे। अंदर सभी सामान बिखरे हुए थे। अलमीरा का ताला टूटा हुआ था। तीन बक्शे के समान इधर उधर बिखरे हुए थे। अलमीरा में रखे गहने, कपड़े, समेत अन्य सामान की चोरी हुई है। पिछले साल 7 अगस्त को भी चोरी हुई थी। जिसमें तीस से चार लाख रुपये की समान का नुकसान हुआ था। पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं कि थी। मुफ़्सील थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज की गई है। पूरे रात गश्ती की जाती है। जल्द ही चोरो को पकड़ा जाएगा।
यह भी पढ़े
तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.
दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या
Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद