हेरोइन रिकॉर्ड्स में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन सदस्य गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार की मध्य रात्रि को हेरोइन की गिरफ्तारी के मामले में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी मात्रा में हीरोइन और 178400 रुपये बरामद किये गये।
इसकी जानकारी भोजपुर एसपी ने दी,उन्होंने बताया कि 6 फरवरी की मध्य रात्रि भोजपुर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध पदार्थ हेरोइन गांव तेघरा थाना-बिहिया में अवैध पदार्थ की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। सूचना के बाद एक टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करते हुए बिहियां थाना,सीएआईटी टीम, जगदीशपुर और थाने के विशेष सशस्त्र बलों के साथ मिलकर एक टीम गठन किया।
तेघरा में हेरोइन तस्कर (तेघरा बिहिया के घर पर रेड/छापेमारी कर 03 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 48 ग्राम एवं 218 पुड़िया हेरोइन तथा कट-21 ग्राम प्रतिवेदन -1,78,400 (एक लाख अस्सी हजार) रुपये बरामद किये गये। इस संबंध में बिहिया थाने में धारा-8 (सी0)/21 (बी)/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
क्या सही मायने में विश्व पुस्तक मेला, विश्व स्तर का होगा?
जयराम कन्या महाविद्यालय में कैरियर भविष्य के लिए व्याख्यान का आयोजन
केयू प्रो. रोहताश सिंह महात्मा गांधी एआईएस कोचिंग संस्थान के निदेशक नियुक्त
आदेश अस्पताल में नि:शुल्क आई.पी.डी. कैंप 8 से 24 फरवरी तक