फाइनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर से लूट मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार, कट्टा और कारतूस जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया नगर के नम्र फाइनेंस लिमिटेड के फिल्ड ऑफिसर सत्येंद्र कुमार से बीते आठ नवंबर को 2.40 लाख की लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में पुलिस तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। लूटी गई रकम में से 10700 रुपये बरामद कर लिया गया है।एसपी अमरकेश डी. ने बताया कि मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनवरिया वार्ड 12 निवासी निर्भय राम, घोठा टोला नानोसती वार्ड एक के अफजल आलम व पूर्वी चंपारण के हरिसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत बमनधवई गांव निवासी अनिल गुप्ता उर्फ कैंडी को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक कट्टा, पांच कारतूस, लूट में प्रयुक्त प्लसर व अपाची बाइक तथा उनके द्वारा उपयोग की जा रही दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमश अफजल आलम पूर्व में शराब मामले में जेल जा चुका है। जबकि निर्भय व अनिल गुप्ता साइबर अपराध में शामिल रहे है। पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। फिल्ड आफिसर से लूट की घाट को आठ बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिसमें से पांच बदमाश अभी भी फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना से पहले बदमाशों ने की थी रेकी
एसपी ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर सत्येंद्र कुमार से लूट के पहले बदमाशों ने रेकी की थी। रेकी करने के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिद्धौरा मोड़ के समीप करीब सात बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें घेरकर रुपये लूट लिया था। कांड के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ माहताब आलम के नेतृत्व में टीम गठित की गई।टीम ने मैनुअल व तकनीकी जांच कर बुधवार की शाम सात बजे बेतिया-मोतिहारी रोड़ के गिद्धौरा मोड़ के समीप एक बाइक पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर तीनों ने फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। मामले के खुलासे में शामिल पुलिस टीम
लूटकांड के इस मामले के उदभेदन के लिए गठित टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ माहताब आलम कर रहे थे। टीम में प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर, मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार, तकनीकी शाखा के प्रभारी धनंजय कुमार, निर्भय कुमार राय, मुफस्सिल थाना के पंकज कुमार, राज रौशन, मझौलिया थाना के राजीव कुमार व मुफस्सिल, मझौलिया व तकनीकी शाखा के कई सिपाही शामिल रहे।
यह भी पढ़े
ज्ञान, शिक्षा तथा न्याय के देवता है भगवान चित्रगुप्त : सांसद
रघुनाथपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की ईलाज के दौरान दम तोड़ा
विधानसभा अध्यक्ष को मिला बिहार का गांधी सम्मान, चकित्सकों को किया गया सम्मानित
प्रकृति के प्रति समर्पण का त्यौहार ‘छठ पूजा’, जानिए कथा