शटर कटवा गिरोह का तीन बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल दुकान को बनाता था निशाना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतर जिला शटर कटवा गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 10 मोबाइल के साथ एक टैब भी बरामद किया गया है. ये लोग ज्यादातर मोबाइल दुकान की शटर काटकर मोबाइल चुरा लिया करते थे. हाल में ही पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र और श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान के शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
मोबाइल दुकान में चोरीः
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को पटना के जक्कनपुर मीठापुर बी एरिया में मां शीतला इंटरप्राइजेज मोबाइल शॉप में रात को शटर काटकर चोरी की घटना को दिया अंजाम गया था. दुकान से 30 नए मोबाइल, टैब सहित कई अन्य सामान की चोरी हुई थी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जुलाई महीने में भी क्षेत्र में मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार छानबीन में जुटी थी.
पुलिस कर रही तलाशः सदर एएसपी ने बताया कि इनके कई सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह ज्यादातर मोबाइल दुकान को टारगेट करता था. रात में शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. जिसमें तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़े
50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय दिल्ली से गिरफ्तार
फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए सरपंच ने भेजा के के पाठक को पत्र
विधानसभा अध्यक्ष ने डीएवी पीजी कॉलेज के नव निर्मित चहारदीवारी का किया उदघाटन
बड़हरिया थाना परिक्षेत्र में बढ़ा बाइक चोर गिरोह का आतंक, बाइक मालिकों में हड़कंप