मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात की साजिश रच रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, सीवान में दिनदहाड़े छात्र की हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे तीन अपराधियों को बिना नंबर प्लेट के बाइक और दर्जनभर कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ के बाद आज़ न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायद की जा रही है. बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के पुरषोत्तमपुर इलाके का है.
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने मनियारी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना दी कि कुछ अपराधकर्मी किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. वहीं मामले की सुचना प्राप्त होते ही मनियारी थाने में तैनात डायल 112 की टीम को उक्त स्थल पर पहुंचकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और सब इंस्पेक्टर प्रीती कुमारी के नेतृत्व मे डायल 112 की टीम उक्त स्थल पर जाकर घेराबंदी कर तीन अपराधियों को बिना नंबर प्लेट की बाइक और दर्जनों कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान मौके से तीन अपराधी फरार होने में कामयाब रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़े
नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
अजीत डोभाल तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त हुए
मोदी सरकार के कारण 24 लाख छात्रों का भविष्य दांव पर- कांग्रेस
मधुबनी जिले के इस गांव में घूमता हुआ दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम पहुंची
सरेआम व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, लूट और रंगदारी के विरोध में दबंग ने दिया वारदात को अंजाम
लखीसराय में करोड़ों का गबन करने वाला CSP संचालक गिरफ्तार, हरियाणा से दो अभियुक्त दबोचे