अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, पास से कई हथियार भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधेपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मधेपुरा की आलमनगर पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी नरथुआ गांव जाने वाली सड़क के बसबिट्टी के पास हुई है।दरअशल, आलमनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नरथुआ गांव के पास अपराध की योजना बना रहे बदमाश इकट्ठा हुए हैं, जिसके बाद जिले के पुलिस कप्तान ने तुरंत उदाकिशुनगंज सीडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश दिया।
आदेश मिलते ही आलमनगर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, दो मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है। जिले के पुलिस कप्तान संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
सारण में दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
छपरा, बिहार में सारण जिले के पहलेजा घाट थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार की देर रात को पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कसमर बाजार पर विश्वकर्मा मंदिर के समीप कुछ अपराधी, अपराध की नीयत से इकट्ठा हुए है। इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कसमर गांव निवासी अपराधी सुबोध कुमार और सुबोध कुमार यादव को 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े
भागलपुर में खनन विभाग ट्रकों के विरुद्ध चलाया सघन जांच अभियान, 143 ट्रकों से तीन करोड़ की वसूली
जांच में बाधा डालने की कोशिश? नवादा में CBI टीम पर हुआ हमला, 4 लोग गिरफ्तार
सीवान चांदपुर के अंतराराज्यीय लुटेरा विवेक मेघालय में हुआ गिरफ्तार
JDU नेता के घर से शराब और अवैध राइफल बरामद