बाइक लूटने पहुंचे तीन बदमाश हथियार संग गिरफ्तार, दो फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी नगर थाने की पुलिस ने बरियारपुर किसान कॉलेज के समीप बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो गोली, एक ड्रैगन चाकू व दो बुलेट बाइक भी बरामद किया है। हालांकि, इस दौरान पुलिस को देखकर बदमाशों के दो साथी प्लसर 220 बाइक से भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के बसबिट्टा ननकार निवासी राजीव कुमार, बबलू और नेपाल के सर्लाही जिला गडैहिया निवासी दिलीप कुमार के रूप में की गई।
इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि बरियारपुर में तीन बाइक से पांच किसी वारदात को अंजाम देने के लिए लगातार चक्कर लगा रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष ने विशेष टीम बनाकर बरियारपुर पहुंचे। जहां पुलिस की गाड़ी को देखकर पांचों बदमाश भागने लगे। इसमें तीन बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ा गया,उनकी तलाशी लेने पर देसी कट्टा व अन्य सामान बरामद किए गए।
इसके बाद थाने लाकर इनके भागे हुए साथियों के संबंध में पूछताछ की गई। मेजरगंज के बसबिट्टा ननकार निवासी रुपेश कुमार और सहियारा के डिहठी निवासी विक्की सिंह प्लसर 220 से भाग निकले है। साथ ही इन बदमाशों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया हाल ही में शहर से रात्रि में बाइक चोरी किया था और अन्य चोरी की बाइक रुपेश कुमार विक्की सिंह के सहयोग से नेपाल में बिक्री कर देते हैं।
यह भी पढ़े
घर जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के लिए पटना किया गया रेफर
खेल सप्ताह 2 से 9 जनवरी के सफल आयोजन हेतु शारीरिक एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण।
जेड ए इस्लामिया पी जी कॉलेज सीवान में कम्बल वितरण किया गया
हसनपुरवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
सिधवलिया की खबरें : सीएम की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं