भगवानपुर में मिला डेंगू का तीन नया मरीज
कुल मरीजो की संख्या नौ पर पहुँची
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
डेंगू मरीजो के संख्या में लगातार बृद्धि होती जा रही है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में फॉगिंग कराने के साथ साथ आम लोगो को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किये जाने के बावजूद भी डेंगू मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी होते जा रही है । सोमवार को सीएचसी में डेंगू से प्रभावित तीन मरीज पाए गए ।
जिसमे बिठूना के एक , भीखमपुर के एक तथा सोनबरसा के एक शामिल है । स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर एव मलेरिया कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मिले डेंगू प्रभावित तीन लोगों में दो लोग भीखमपुर एवं सोनबरसा के पटना में रहते थे ।
उन्हने बताया कि इससे पहले 6 मरीज मिल चुके है । जिसमे रामपुर महेश , भेडवनीया ,जलपुरवा , चक्रबृद्धि , जगदीशपुर एवं भगवानपुर का एक एक मरीज शामिल है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि शनिवार को मिले तीनो मरीजो का प्लेटलेट संतोष जनक था ।इस लिए दवा देकर छोड़ दिया गया है ।
यह भी पढ़े
भविष्य निधि संगठन के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन
भविष्य निधि संगठन के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन
दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में शुरू हुआ ब्यूटी मेकअप का पहला बैच
उज्जैन के हैवानियत से आरोपी की गिरफ्तारी तक क्या हुआ?
रघुनाथपुर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
नालंदा में कुख्यात पिता पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद
RSS ने मोदी को हिंसा की जिम्मेदारी दी है-राहुल गाँधी