सीवान में कार में सवार तीन लोग जिंदा जले, एक मृतक की हुई पहचान
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के सीवान से एक बड़ी दर्दनाक खबर आ रही है, जहां कार में सवार तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना सिवान-बसंतपुर स्टेट हाइवे पर रविवार की देर रात निजामपुर गांव के पास की है।
दरअसल, यहां ण्क काार अनियंत्रित होकर बिजली की पोल से टकरा गई, जिससे कार सवार तीन लोग जिंदा जल गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ सिवान-बसंतपुर स्टेट हाइवे पर देर रात निजामपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों को झंकझोर कर रख दिया है। यहां एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने एक पोल से टकरा गई। इस टक्कर के बाद कार धूं-धूं कर जलने लगी। इसी दौरान तीनो लोग आग की चपेट में आ गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ करने के लिए। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये तीनों लोग कौन हैं और कहां से आए हैं।
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस को मिली एक मोबाइल के आधार पर एक मृतक की पहचान जिले के बसंतपुर थानाक्षेत्र के किसी गांव का निवासी बसन्त कुमार के रूप में की गई हैं।
यह भी पढ़े
मैरवा के श्रीनगर में हर रविवार को लग रहे निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकडों मरीजों का हो रहा इलाज
बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव ने लिया बिहार सिनियर महिला टीम के प्रशिक्षण शिविर का जायजा
वाराणसी में 43 स्टाफ नर्सों का हुआ चयन, उत्तर प्रदेश से चयनित हुई 1334 स्टाफ नर्स
विहिप बजरंगदल की प्रखंड कार्यकारिणी का हुआ गठन