बिहार के सीवान में सीपीआई-एमएल नेता समेत तीन को गोली मारी, जानिए पूरा मामला

बिहार के सीवान में सीपीआई-एमएल नेता समेत तीन को गोली मारी, जानिए पूरा मामला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार के सीवान जिले में रविवार को कुछ लोगों ने एक सीपीआई-एमएल नेता समेत तीन लोगों को गोली मार दी। घटना जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगधई गांव की है। थाने के एसएचओ ने घटना की पुष्टि की है। घायलों को पहले दरौंदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। बाद में उन्हें सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर होने के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात रामगढ़ई गांव के कुछ लोगों ने धान की फसल में आग लगा दी थी। धान रमेश कुमार का था।

गोली मारने की घटना
घटना की जानकारी मिलने पर सीपीआई-एमएल नेता जयशंकर कुमार स्थिति की जांच करने और उनका समर्थन करने के लिए वहां गए। जब जयशंकर कुमार रमेश और उसके परिवार से बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने पहले उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर उन पर फायरिंग कर दी। जयशंकर कुमार, सीता देवी और उनका बेटा मोनू कुमार गोली लगने से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सीता देवी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की निवासी हैं।

पुलिस की जांच जारी
सात फरवरी को वह अपने बेटे मोनू कुमार के साथ रिश्तेदारों से मिलने गांव आयी थी। पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोग घटना के बाद आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि लगातार अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है। उधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी चल रही है। बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़े

निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन 

कायस्थों के सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए जीकेसी संकल्पित -राजीव रंजन प्रसाद

एक आत्मिक और मानसिक संघर्ष की कहानी है “मरणोपरांत”

काशी विश्वनाथ धाम: वरिष्ठ अर्चकों के 10, कनिष्ठ अर्चकों के 15 और सहायक के होंगे 25 पद; सीधी होगी भर्ती

केयू के संस्कृत एवं प्राच्यविद्या संस्थान व संस्कृत पालि व प्राकृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन

श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में गुप्त नवरात्र के दूसरे दिन हुई मां तारा देवी की पूजा 

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेला में कुरुक्षेत्र के कलाकारों ने दिखाए अभिनय कौशल 

Leave a Reply

error: Content is protected !!