सैन्य छावनी क्षेत्र में जासूसी के शक में दो महिलाओं समेत तीन पकड़े गए, पूछताछ जारी

सैन्य छावनी क्षेत्र में जासूसी के शक में दो महिलाओं समेत तीन पकड़े गए,

पूछताछ जारी

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

 

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जिले के महू सैन्य छावनी क्षेत्र (Army Cantonment Area) में कथित तौर पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत (Detain) में लिया गया है. खुफिया एजेंसियों और पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है. इंदौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि तीनों को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है. मामले में पूछताछ और जांच की जा रही है.

पकड़े गए तीनों आरोपी पाकिस्तान में अपने ‘संपर्क’ के साथ संवाद कर रहे थे, इस सवाल पर आईजी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर, दो महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है. अब तक की पूछताछ से पता चला है कि वो संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे. तीनों से पूछताछ में पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियां भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इनसे बरामद सभी सामग्री सहित अन्य तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है.

इस बीच, पुलिस ने बताया कि इंदौर से लगभग 35 किलोमीटर दूर महू के गवली पलासिया गांव स्थित लक्ष्मी विहार कॉलोनी की रहने वाली दो महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक सेना के खुफिया कर्मी पिछले एक माह से तीनों की निगरानी कर रहे थे और बुधवार की शाम को तीनों को महू के माल रोड के पास स्थित सेना के अस्पताल और सेना के अन्य भवनों की तस्वीरें लेते हुए पाया गया. उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस के अधिकारियों को इस मामले में सूचित किया गया. आरोपियों के मोबाइल फोन में संवेदनशील जानकारी मिलने के बाद तीनों को हिरासत में लिया गया और तीनों को इनके ठिकाने ले जाकर पूछताछ की गई.

सूत्रों के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और सेना के खुफिया दस्ते के कर्मी तीनों से पूछताछ कर रहे हैं और उन्हें घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है.

पुलिस अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि महू पुलिस के एक उप निरीक्षक, एक सहायक उप निरीक्षक और दो आरक्षकों को संदिग्धों के घर पर तैनात किया गया है. हिरासत में रखे गये तीनों को किसी से मिलने की अनुमति नहीं है. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के पिता सेना की मेडिकल कोर में सिपाही के पद पर कार्यरत थे. रिटायर होने के बाद उन्होंने एक बैंक में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम किया और पांच साल पहले उनकी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़े

खुरमाबाद में तीन लाख रूपये की सामान चोरी

तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.

Raghunathpur:नदियों में कोरोना संक्रमित शव को फेकने से नदी का पानी हुआ दूषित,नदी का पानी पीकर एक सांड मरा

Raghunathpur:रविवार को रेफरल अस्पताल में हुई 74 लोगो की कोरोना जांच में एक भी नही मिला पोजेटिव केस .संख्या पहुची 703

दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या

Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!