नीलगायों के झूंड से बाइक टकराने से तीन लोग हुए गंभीर रुप से घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया -गोपालगंज मुख्यपथ के मुख्यमार्ग के माधोपुर पेट्रोल पंप से पहले नीलगायों के झुंड से बाइक को टकरा जाने से बाइक चालक पुत्र, उसकी मां और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल गोपालगंज जिला के खजूरबानी गांव के छठू चौधरी के पुत्र राजन कुमार, पत्नी माया देवी और पुत्री गुड़िया कुमारी बताया जाता है। ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में पहुंचाया। वहीं इलाज करने के बाद मां माया देवी और पुत्र राजन कुमार की चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं बेटी गुड़िया का इलाज सीवान सदर अस्पताल में ही चल रहा है। बताया जा रहा छठु चौधरी गोपालगंज के खजूरबानी में हुए शराब मामले में उम्र कैद की सजा हो चुकी है। बता दें कि बुधवार को करीब एक बजे एक ही परिवार के तीनों व्वक्ति अपने गांव गोपालगंज जिला के खजुरबानी गांव से बड़हरिया -गोपालगंज मुख्यमार्ग से होकर सीवान अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे कि तभी राजन कुमार की बाईक माधोपुर पेट्रोल पंप के दक्षिण एक मोड़ के पास अचानक नीलगायों के एक झुंड के रोड पार करने के दौरान नीलगायों से टकरा गई। जहां तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मां और पुत्र की हालत नाजुक बताई जाती है। ग्रामीणों के सहयोग के स्थानीय सीएचसी बड़हरिया मे फर्स्ट एड के बाद सीवान सदर अस्पताल लाया गया। जहां मां, पुत्र और पुत्री का इलाज किया गया। घायल मां और पुत्र की हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। इसके पहले भी अनेक बार नीलगायों से टकराने से कई मौतें हो चुकी हैं।
यह भी पढ़े
मुख्तार की बैरक में पत्ता भी हिलेगा तो योगी सरकार को पता चलेगा,कैसे?
प्रखण्ड स्तर पर मैट्रिक की परीक्षा में 93.6प्रतिशत अंक लाकर रवि कुमार ने किया नाम रौशन
भाजपा विधायक की एसपी से नोकझोंक के बाद जमीन पर लेटे.
रघुनाथपुर में एक जेनरल स्टोर व टारी बाजार के एक मोबाइल दुकान को प्रशासन ने किया सील