मशरक उत्पाद थाना में शराब पार्टी और नृत्य कार्यक्रम के आरोप में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
मशरक, सारण: सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां उत्पाद थाना के तीन कर्मियों को शराब पार्टी और नृत्य कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 22 जनवरी 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
मशरक थाना को सूचना मिली थी कि उत्पाद थाना में पुलिस कर्मी शराब पीकर नाच-गान का आयोजन कर रहे हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद थाना में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, और सिपाही संतोष कुमार को हिरासत में लिया गया। मौके से और उनके कमरों से कुल 5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि कुंदन कुमार और संतोष कुमार ने शराब का सेवन किया था। इस घटना के संबंध में मशरक थाना में कांड संख्या 21/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।
सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी इन पुलिसकर्मियों द्वारा उत्पाद थाना में नर्तकियों को बुलाकर इसी तरह के आयोजन किए जाने की खबरें आई थीं।
सारण जिला पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और कहा है कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दोषी अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को जरूर दें ताकि ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई की जा सके।