तीन बहनों ने एक साथ पास की परीक्षा, अब परिवार की पांच बहनें बनी प्रशासनिक अधिकारी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
राजस्थान की हनुमानगढ़ की रहने वाली अंशु, रीतू और सुमन ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास की है। भारतीय वन सेना के अधिकारी प्रवीण कासवान ने एक ट्वीट के जरिए इन तीनों बहनों के परीक्षा पास करने खबर साझा की। सोशल मीडिया पर इन तीनों बहनों की खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2018 राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का परिणाम जारी किया था।
https://twitter.com/ParveenKaswan?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1415252995609010178%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Frajasthan%2Fthree-sisters-from-hanumangarh-passed-rajasthan-administrative-services-exam-together-news-in-hindi
प्रवीण कासवान ने अपने इस ट्वीट में लिखा, ‘कितनी अच्छी खबर है। अंशु, रीतू और सुमन राजस्थान के हनुमानगढ़ की रहने वाली तीन बहने हैं। आज इन तीनों का एक साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ। इन्होंने अपने पिता और परिवार का सिर गर्व से ऊंचा किया है।’ इसके साथ ही उन्होंने इन तीनों बहनों की एक तस्वीर भी साझा की। इस परीक्षा में झुंझनू की रहने वाली मुक्ता राव ने टॉप किया है।
यह भी पढ़े
बेटे और पत्नी ने कर दी मुंह की सिलाई, फिर रस्सी से बांध फेंक दिया रेलवे पटरी पर
दारू पीकर सो गया सहायक स्टेशन मास्टर, डेढ़ घंटे तक बंद रहा दिल्ली- हावड़ा रूट, खड़ी हो गईं कई ट्रेनें
मासूम ने पुलिस वर्दी पहनकर दी मां की हत्या की गवाही, पिता-दादा-दादी को उम्रकैद
छत से गिर जाने से पानापुर के युवक की गुजरात में मौत