निखतीकलां में आग लगने से तीन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख.पक्के मकान में खिड़की के रास्ते आग घुसकर जलाया पंखा व पलंग

निखतीकलां में आग लगने से तीन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख.पक्के मकान में खिड़की के रास्ते आग घुसकर जलाया पंखा व पलंग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में कही भी आग लगने पर 7488195833 पर करे फोन

अग्निशमन गाड़ी को गांव के बाहर करे रिसीव.ताकि आगलगी वाले घटनास्थल पर तुरंत पहुचे दमकल

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के निखतीकलां गांव में शनिवार को अपराह्न में अचानक से आग लगने से तीन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया.पंचायत समिति सदस्य संजय पाल ने बताया कि आग लगने से शंकर साह व जयमंगल बैठा का झोपड़ीनुमा घर मे रखे कागजात, नगदी,कपड़ा व बर्तन सहित अन्य सभी समान जल गए.तेज पछुआ हवाओ के झोंके से असलम अंसारी के पक्के मकान में खिड़की के रास्ते आग घुसकर पंखे व पलंग को भी जला दिया।श्री पाल ने प्रशासन से अग्निपीड़ितों को मुआवजे दिए जाने की मांग की है।
रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में कही भी आग लगने पर 7488195833 पर संतोष कुमार मंडल से सम्पर्क कर आगलगी की सूचना दे सकते है.साथ ही स्थानीय थाना,अंचल व प्रखण्ड प्रशासन को भी सूचित कर सकते है।बताते चले कि अथक प्रयास से रघुनाथपुर में स्थायी रूप से आग बुझाने वाली गाड़ी पिछले चार दिनों पहले आ चुकी है।
अंचल नाजिर रवि सिंह ने आग पर समय से काबू पाने का एक बेहतरीन सुझाव दिया है.अंचल नाजिर कहते है कि आगलगी की सूचना पाते ही अग्निशमन की गाड़ी आगलगी वाले गांव में पहुच तो जाती है लेकिन एक्ज़ेक्ट लोकेशन नही होने के कारण रास्ता भी भटक जा रहे है.अतएव आगलगी वाले स्थल से बाहर रघुनाथपुर की तरफ आने वाले रास्ते पर उक्त गाड़ी को कोई ग्रामीण रिसीव कर ले तो आसानी से और जल्दी आगलगी वाले जगह पर पहुचकर नुकसान को कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़े

बिहार में दो लोगों की मौत के बाद बवाल, सीओ की गाड़ी फूंकी, पुलिसकर्मियों की राइफल छीनी.

बिहार के दरभंगा में शराब सिंडिकेटरों के बीच गैंगवार, पार्टी में एक दूसरे पर पिस्तौल तान करने लगे धांय-धांय.

बिहार के दरभंगा में शराब सिंडिकेटरों के बीच गैंगवार, पार्टी में एक दूसरे पर पिस्तौल तान करने लगे धांय-धांय.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!