हथियार एवं कारतूस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार भागलपुर पुलिस ने की कार्रवाई,जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, भागलपुर (बिहार):
बिहार के भागलपुर पुलिस के द्वारा जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस के साथ 03 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी शुक्रवार को एसएसपी आनंद कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।एसएसपी ने बताया कि आज मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार के बारे में गुप्त सूचना मिली। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
उक्त टीम द्वारा मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द मोहल्ले के राजाबाबू, निखिल रंजन एवं मणीकांत चौधरी के घर छापामारी की गई। इन तीनों के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया।पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये तीनों हथियार तस्करी का काम करते हैं। गिरफ्तार लोगों में राजा बाबू, निखिल रंजन और मणीकांत चौधरी शामिल हैं।
एसएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो नाली बंदूक-01, एक नाली बंदुक- रायफल-01, देशी कट्टा-03, पिस्टल-02, बिना बट का एयर गण-01, कारतूस-172, खोखा-03, मोबाईल-03, लोहे का रड-07, पिलास-01, ब्रस -01 आदि बरामद किया गया है। छापेमारी दल राज पुलिस अधीक्षक नगर, अभिनव परिक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक नगर, सफदर अली थानाध्यक्ष मधुसुदनपुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस बल शामिल थे।
इस दौरान एसएसपी ने बताया कि भागलपुर के शहरी क्षेत्रों में नशीले पदार्थों (चरस, ब्राउन शुगर, गांजा आदि) के विरुद्ध पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में कोतवाली थाना द्वारा स्टेशन चौक के पास छापेमारी के क्रम में 01 व्यक्ति को 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अंकित कुमार बूढ़ानाथ का रहने वाला है।
यह भी पढ़े
यूपी की खबरें : प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी- 2024 का उद्घाटन
भगवानपुर हाट की खबरें : भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन में शामिल होगें प्रो डॉ.उमाशंकर साहू