जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता में हसनपुरा के तीन छात्र-छात्राएं रहे अव्वल
सम्मान समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
जिलास्तरीय आयोजित तरंग प्रतियोगिता में हसनपुरा प्रखंड के तीन छात्र-छात्राओं रिमझिम उपाध्याय आंसू भाषण में प्रथम, मनिष कुमार यादव ने समान्य ज्ञान में दूसरा व रोहित कुमार ने तृतीय स्थान लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है। इन छात्र-छात्राओं की उपलब्धि के पश्चात बुधवार को बीआरसी कार्यालय परिसर में बीईओ डॉ राजकुमारी के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित कर फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
वही बीईओ ने प्रशस्तिपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। रिमझिम कुमारी डीबी निवासी बिनोद उपाध्याय शिक्षक की पुत्री है। जो पीपरा स्थित डॉ महाचंद्रा प्रसाद सिंह कॉलेज में इंटर विज्ञान संकाय की छात्रा है। वही मनिष कुमार तेलकथु निवासी जनार्दन यादव के पुत्र है। जो तेलकथु स्थित उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय का आठवीं कक्षा का छात्र है। वहीं रोहित कुमार हरपुर कोटवा निवासी व जदयू जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ठाकुर का पुत्र है। जो हरपुर कोटवा स्थित उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय का दशम का छात्र है।
इस दौरान बीईओ डॉ राजकुमारी ने बताया कि सौभाग्य की बात है, कि हमारे प्रखंड से तीन प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की है। प्रथम और द्वितीय छात्र प्रमंडल में जाएगें। वहीं तृतीय स्थान भी काबिले तारिफ है। बच्चों की प्रतिभा उजागर करने के लिए एक प्लेटफार्म बना कर ऐसे छात्र को आगे लाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक कौशलेंद्र पांडेय ने की।
इस उपलब्धि पर पूर्व प्राचार्य रामनाथ सिंह, मुखिया नीरज कुमार सिंह, शैलेस कुमार सिंह, एचएम ऋतु सिंह, मंसूर आलम, नीतू कुमारी, गुड़िया, स्नेहा, उषा आदि उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में मुख्य रुप से अविनाश कुमार, मनोज गुप्ता, मनिष द्विवेदी, रानी कुमारी, सुमन कुमारी, जिवानंद पांडेय, संदीप प्रमोद, संजीव कुमार, जितेंद्र यादव, राजेश पांडेय आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बीडीओ ने स्वच्छाग्रहियो के साथ की बैठक
चोरी की बकरी से ला दी स्कॉर्पियो छोड़ भागे चोर, लोगों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया 10 बकरी
सब्जी लाने गया किशोर गायब, दर्ज हुई प्राथमिकी, परिजन परेशान
झपट्टा मारकर मोबाइल छिनतई करना पड़ा मंहगा