क्रांति तीर्थ जैसे कार्यक्रम से हम अपने अतीत को जानते हुए वर्तमान को गढ़ते हुए भविष्य का मार्ग तय करते हैं- डॉ.शरद चौधरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के महादेवा स्थित कलावती मैरेज हॉल के सभागार में क्रांति तीर्थ कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात अज्ञात क्रांतिकारियों के पुण्य स्मरण के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन भारत के संस्कृति मंत्रालय,बिहार प्रदेश संस्कार भारती सीवान इकाई के द्वारा शुक्रवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के लब्ध ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ. शरद चौधरी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से हम अपने अतीत को जानने के साथ-साथ वर्तमान को गढते- संवारते हैं और भविष्य के लिए अपना सुमार्ग स्थापित करते हैं।
यह कार्यक्रम नई पीढ़ियों को यह बताने के लिए भी है कि हमारे रणबांकुरे ने इस देश को कैसे स्वतंत्र कराया। देश की स्वतंत्रता के इन 75 वर्षों में हमने एक लंबी यात्रा तय की है और अगले 25 वर्षों में हमें विश्व स्तर पर सर्वोच्च स्तर पर स्थापित होना है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डी.ए.वी महाविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. रविंद्र नाथ पाठक ने कहा कि आज का दिन सीवान के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा कि कांति तीर्थ कार्यक्रम के माध्यम से हम अपनी नई पीढ़ी को अपने इतिहास से अवगत कराते हुए उसे इस अमृत काल का रसपान करा रहे हैं।
यहां एक अच्छी संगोष्ठी होने के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत, संगीत चित्रकला इत्यादि का प्रदर्शन अपने आप में अनूठा है।
कार्यक्रम में संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष बृज मोहन प्रसाद, संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष जादूगर विजय, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधव नगर की प्राचार्य सिममी कुमारी, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल के प्राचार्य ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में अपने विचारों को रखा जबकि क्रांति गीत के लेखक विजय शंकर पाण्डेय और राजू सोनी में श्वर दिया, जबकि संगीत निर्देशन चंद्रमा चंद्रराही का रहा।
जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं की मंडली ने नृत्य, गीत, चित्रकला प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया।
सभी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों को सम्मान में प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
नृत्य, गीत,चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में चांदनी शर्मा, डॉ. राकेश कुमार तिवारी, प्रेम शंकर सिंह चंद्रमा चंद्रराही ने सभी पुरस्कृत छात्र-छात्राओं एवं मंडली को सम्मानित किया।
मंच का सफल संचालन संस्कार भारती सीवान इकाई के सदस्य व श्रीनारद मीडिया के संपादक राजेश पाण्डेय ने किया।
यह भी पढ़े
सीवान के गुठनी में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
भारत में तंबाकू की खपत को लेकर क्या तर्क है?
भारत में औपचारिक रोज़गार की स्थिति क्या है?
मुजफ्फरपुर पहुंचे DGP आर एस भट्टी:बढ़ते अपराध पर की समीक्षा बैठक
सर्वे से जब कोई नुकसान नहीं होना तो दिक्कत नहीं होनी चाहिए-सुप्रीम कोर्ट
मशरक में गैस लिक करने से युवती झुलसीं, रेफर
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मशरक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कहा-जनता की जीत
राहुल गांधी ही नहीं देश के कई नेताओं को अदालत से मिली सजा,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी,क्यों?
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दी बड़ी राहत,कैसे?