मिशन हरियाली अभियान के माध्यम से लियो क्लब छपरा टाउन ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
हम सब को हर माह पौधरोपण करना चाहिए ताकि हमसब मिलकर धरा की अनमोल संपदा को बचा सके – शुभम मिश्रा
पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तब ही कोई प्राणी सुरक्षित रह सकता है – मनीष मनी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा:- अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के पर्यावरण चेयरपर्सन लियो शुभम मिश्रा के द्वारा रिविलगंज प्रखंड के गोदना ब्रह्मनटोली में वृक्षारोपण किया गया, लियो शुभम ने कहा कि जल जंगल और जमीन के बिना प्राकृतिक अधूरी है हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लेनी चाहिए और हम सब को हर माह एक पौधरोपण करना चाहिए ताकि हम सब मिलकर धरा की अनमोल संपदा को बचा सकें ।
लियो सचिव मनीष मनी ने बताया कि लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा मिशन हरियाली अभियान चलाया जा रहा है जिसमे हम सभी सदस्यों ने एक साल में लगभग एक हजार पेड़, पौधे लगाने का और संरक्षण करने का संकल्प लिया है,हम सब छपरा के कई प्रखंडों में इस अभियान की शुरूआत कर रखी है इसका मुख्य उद्देश्य है पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तब ही कोई प्राणी सुरक्षित रह सकता है आज पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से इनका सहयोग रहा अनिकेत दुबे,रिया कुमारी विकाश कुमार, जुमन खान, गोलू कुमार थे ।
यह भी पढ़े
मॉर्निंग सेक्स क्यों है बेस्ट, जाने इसके पांच लाभ
वजन घटाना है तो इन 4 तरह के आटे की बनी रोटियां खाना आज से ही शुरू कर दें
9 सेक्स पोजीशन, जो आपकी सेक्स लाइफ में लाएंगी नयापन
मिशनरी सेक्स को जबरदस्त कैसे बनाएं?
कम हाइट के पुरुषों और लंबी महिलाओं के साथ संबंध बनाने का सबसे बढ़िया तरीका
हेल्दी सेक्स के लिए कितनी देर करना चाहिए इंटरकोर्स
जब Kiss करते हुए कोई पुरुष ब्रेस्ट छूता है तो क्या है इसका मतलब ?
जानिए आप घर में कहां-कहां ले सकते हैं सेक्स का आनंद
सेक्स करते समय महिलाएं क्या चाहती हैं , जानिए वो 9 राज
पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से नुकसान नहीं बल्कि होते हैं फायदे